हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा० भीम राव अम्बेडकर की 134वॉ जयन्ती

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा० भीम राव अम्बेडकर की 134वॉ जयन्ती

बस्ती - भारत रत्न डा० भीम राव अम्बेडकर जी का 134वॉ जयन्ती आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मण्डलायुक्त ने डा० भीम राव अम्बेडकर के जयन्ती पर उनके आदर्शों एवं विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि डा० भीमराव अम्बेडकर ने सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सबको सम्मान और व न्याय दिलाने का कार्य किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 
भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र, सीआरओ संजीव ओझा उप जिलाधिकारी रामकृष्ण चौधरी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी एस ने बाबा साहेब के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर समानता के साथ सामाजिक उत्थान के जो कार्य किए हैं उन्हें पीढ़ियां याद रखेंगे। उनका कहना था कि न्याय बंधुता, समता और स्वतंत्र समाज ही मेरे आदर्श है। बाबा साहब सभी के लिए आदर्श थे उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे समाज को एक नई दिशा और दशा मिल सके। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य की सेवा में हमें जो दायित्व सौंपा गया है उनका पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं समय से निर्वहन करेंगे।अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र ने बाबा साहेब द्वारा दलित शोषित पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रकाश डाला। 
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सूर्य लाल, जितेंद्र श्रीवास्तव, सांख्यिकी अधिकारी अजय चौधरी, राजेश रंजन, रंगीलाल, बृजेश श्रीवास्तव, नाजिर जितेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्रा, अभिनव ओझा, धनंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

मोदी फिर से बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री : चंद्रबाबू नायडू मोदी फिर से बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री : चंद्रबाबू नायडू
वाराणसी। पीएम मोदी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सोमवार को उन्होंने एक मेगा रोड शो किया जिसमें उनके साथ...
सड़क हादसा: कार के ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत...
**एक परिवार गजब का समन्वय..एकाकी परिवारों के लिए नजीर है दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव 'बाबू जी' का परिवार* ...
गूगल का मेगा इवेंट आज, Android 15, एडवांस GeminiAI समेत कई प्रोडक्ट होंगे पेश
4 दिनों की हड़ताल से चकराए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
बारिश और लू की आशंका जताते हुए अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी
घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 14