पीजीआई डॉक्टरों ने 42 वर्षीय महिला की सफल सर्जरी

पीजीआई डॉक्टरों ने 42 वर्षीय महिला की सफल सर्जरी

लखनऊ। पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने 42 वर्षीय ट्यूमर से ग्रसित महिला का ट्यूमर निकालकर सर्जरी करने में सफलता हासिल की है। मामला एसजीपीजीआई की गाइनोकालॉजी ओपीडी में 42 वर्षीय दो बच्चों की माँ परामर्श के लिए लेने का है। महिला लगभग 5 महीने से पेट की सूजन की तकलीफ से जूझ रही थी। जिसमें डॉक्टरों की टीम ने जाँच में पाया कि महिला के अण्डेदानी में बड़ी गाँठ है।
 
जिसका उपचार सिर्फ सर्जरी द्वारा ही संभव होने के लिए डॉक्टरों ने एक टीम बनाई और सफल आपरेशन करके ओवेरियन ट्यूमर को बाहर निकाल दिया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ट्यूमर का आकार लगभग एक फुटबॉल के बराबर हो गया था। जिससे महिला भारी पीड़ा से कराह रही थी।
 
डॉक्टरों द्वारा आपरेशन करने के बाद महिला मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और आपरेशन के पांचवे दिन मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। आपरेशन टीम में डॉ. अंजू रानी स्त्री रोग सलाहकार, डॉ. इरा दुबे सीनियर रेजिडेंट, डॉ. नीतिका, सीनियर रेजिडेंट, डॉ. प्रज्ञा, एनेस्थेटिस्ट एवं नर्सिग स्टाफ शिव कुमारी, प्रियंका, दिव्या,ओटी तकनीशियन बीरभान वंदना शामिल रही।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News