रेगिस्तान में बारिश का कहर : यूएई में भारी बरसात, ओमान में 18 की मौत

- दुबई एयरपोर्ट ठप, अगले 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि की चेतावनी

रेगिस्तान में बारिश का कहर : यूएई में भारी बरसात, ओमान में 18 की मौत

दुबई, 17 अप्रैल। रेगिस्तान में पानी को तरसने वाले अब पानी में डूबकर मर रहे हैं। ऐसा कुछ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और उसके आसपास के देशों में मंगलवार को देखने को मिला। यूएई में भारी बारिश से प्रमुख राजमार्गों के कुछ हिस्सों में पानी भर गया और पूरे दुबई में वाहन सड़कों पर जगह-जगह खड़े हो गए। दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) पर करीब 25 मिनट संचालन बंद रहा।

पड़ोसी देश ओमान में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और कई अन्य लापता हैं। अरब प्रायद्वीप के देश यूएई में बारिश असामान्य है, नियमित बारिश की कमी के कारण कई सड़कों और अन्य क्षेत्रों में जल निकासी प्रणाली का अभाव है जिससे बाढ़ आई है। भारी बारिश के कारण यूएई के प्रशासन ने मंगलवार को लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया। स्कूलों ने कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कीं। सरकारी कर्मचारियों से भी घरों से कार्य करने को कहा गया। राजमार्गों और सड़कों से पानी निकालने के लिए प्रशासन को बड़े-बड़े पंप लगाने पड़े। मंगलवार को जब यूएई के आसमान में बिजली चमकती थी तो कभी-कभी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के सिरे को छूती थी।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबु धाबी, शारजाह व कुछ अन्य अमीरात के निवासियों से अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश व ओलावृष्टि के लिए तैयार रहने को कहा है। यूएई के पड़ोसी देशों बहरीन, कतर, सऊदी अरब में भी जमकर बारिश हुई है।ओमान में तो हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 स्कूली बच्चे शामिल हैं जिनका वाहन बाढ़ में बह गया था। बहरीन की राजधानी मनामा में सड़कों पर पानी भर गया। कुवैत, सऊदी अरब व ओमान में बुधवार को चक्रवात की आशंका जताई गई है।

Tags: Registan

About The Author

Latest News

कॉपर खदान में  दुर्घटना कई  घायल  कॉपर खदान में  दुर्घटना कई  घायल 
नई दिल्ली: राजस्थान के नीमकाथाना में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड  की कोलिहान खदान में एक बड़ा हादसा हुआ है. खदान की...
आज का राशिफल 15 मई 2024  इस राशि के लोग क्रोध से बचे 
गांधी पार्क में सैलानी खुद हटा रहे है गन्दगी, निगम बेखबर
मदर्स डे पर जन मानव उत्थान समिति द्वारा सेनेट्री पैड का वितरण किया : हिमांशी शर्मा
लोकसभा चुनाव झामुमो के भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति दिलाने का चुनाव : धरमलाल कौशिक
जेपी विचार मंच ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया
प्रदेश भाजपा नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया