आईजीयू नॉर्थ जोन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट :  मान्यवीर भादू, सारा सोलंकी बने चैंपियन

आईजीयू नॉर्थ जोन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट :  मान्यवीर भादू, सारा सोलंकी बने चैंपियन

नई दिल्ली। आईजीयू नॉर्थ जोन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट के ग्रुप ए (15-17 वर्ष) में मान्यवीर भादू ने छह ओवर 142 (67-75) का कार्ड बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि सारा सोलंकी नॉर्थ जोन सब-जूनियर की संयुक्त ए + बी केटेगरी में विजेता बनकर उभरीं। गोल्फ को बढ़ावा देने और बच्चों में इसे लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने इस टूर्नामेंट को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में गुड़गांव स्थित पैरा-68 एयर फोर्स ट्रेनिंग एंड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया था आदिश्वर एस चहल 73 और 78 राउंड के कार्ड के बाद ग्रुप ए में उपविजेता रहे। टूर्नामेंट में 6 से 17 वर्ष की उम्र के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। वीर भाटिया ने ग्रुप बी (13-14 वर्ष) में 74 और 73 राउंड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। ग्रुप सी (11-12 वर्ष) में, सोहराब सिंह तलवार (76-68) ने लड़कों के वर्ग में सम्मान हासिल किया, जबकि सहज (80-77)  लड़कियों की केटेगरी में विजेता बनीं। समर बैजल और आराध्या रावत ने ग्रुप डी (9-10 वर्ष) में टॉप किया। ग्रुप ई (7-8 वर्ष) में तनुश कुमार और नायशा एस सिन्हा विजेता बने, जबकि ग्रुप एफ (7 वर्ष से कम) में भव्य रतन ने सम्मान हासिल किया।

Tags:

About The Author

Latest News

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया
वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीडब्ल्यूसी मेम्बर और हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता...
लूट और भ्रष्टाचार की सजा भुगतनी ही पड़ेगी : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी 16 मई को राजमहल लोकसभा में करेंगे दो जनसभा
मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के साथ दें हिदायत: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 मई को बरही और जयनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
समर कैंप में बच्चे सीख रहे नैतिक ज्ञान, खेल-खेल में दी जा रही शिक्षा
राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना मापदंड के गुणवत्ताविहीन सड़क बनाने का आरोप