अजीत डोभाल ने रूसी समकक्ष से द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

अजीत डोभाल ने रूसी समकक्ष से द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की

मॉस्को। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बुधवार को रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव से द्विपक्षीय सहयोग पर जारी प्रगति की समीक्षा की। साथ ही आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। डोभाल की यह इस माह पेत्रुशेव से दूसरी बार मुलाकात है। मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार उच्चाधिकारियों की 12वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक के मौके पर पेत्रुशेव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पोस्ट में कहा गया है, ‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।’ डोभाल ने 22 मार्च को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की थी और इस खतरे से निपटने में दोहरे मानदंडों से बचने का आह्वान किया था। इस महीने की शुरुआत में डोभाल ने अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की सुरक्षा परिषदों के सचिवों की 19वीं वार्षिक बैठक के मौके पर पेत्रुशेव से मुलाकात की थी।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

रंगोली के रंग के संग, जीतेंगे शत प्रतिशत मतदान की जंग - बी एस ए रंगोली के रंग के संग, जीतेंगे शत प्रतिशत मतदान की जंग - बी एस ए
बस्ती - बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप...
सांड के हमले से गौशाला पर काम कर रहे श्रमिक की मौत
चेकिंग के दौरान गाडी की डिग्गी से 2,31,000 रूपये बरामद, कागजात मिलान के बाद किया गया वापस
संयुक्त कार्यवाही में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व करीब 950 किग्रा लहन बरामद
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों, सदस्यों में परिचय पत्र का वितरण
2014 में लहर, 2019 में आंधी तो 2024 में सुनामी है मोदी की - केशव प्रसाद मौर्या
भाकपा माले ने दिया गठबंधन प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को समर्थन