अलवर लोकसभा में 12 बजे तक 24.58 प्रतिशत हुआ मतदान

अलवर लोकसभा में 12 बजे तक 24.58 प्रतिशत हुआ मतदान

अलवर। प्रदेश में 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। अलवर लोकसभा में सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह है। कड़ी धूप होने के बावजूद लोग मतदान के लिए निकल रहे है। बूथों पर पानी और छाया की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई है। 12 बजे तक 24.58 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान केंद्र के बाहर लाइन लगी हुई है। लोगों में मतदान के प्रति इतना उत्साह है कि सुबह से ही लोग लगातार बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे है। पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी बूथों की मॉनिटरिंग की जा रही है। बूथों से कुछ दूरी पर पार्टी के एजेंट बैठे हुए है।

अलवर में 9 प्रत्याशी है मैदान में
अलवर में 11 विधानसभा सीट है लेकिन अलवर लोकसभा में आठ विधानसभा आती है। अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, मुंडावर, बहरोड़, किशनगढ़ बास, तिजारा, रामगढ़ और राजगढ़ विधानसभा आती है। जबकि कठूमर विधानसभा भरतपुर लोकसभा में, बानसूर विधानसभा जयपुर ग्रामीण लोकसभा में और थानागाजी दौसा लोकसभा में लगती है। अलवर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में है। जिनमें कांग्रेस से ललित यादव, भाजपा से भूपेंद्र यादव और बसपा से फजल हुसैन सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है।

अलवर जिले में 2736 बूथ पर हो रहा मतदान
अलवर जिले में कुल 2736 मतदान केंद्र है। जिसमें 41 सहायक मतदान केंद्र है। जिले में कुल 619 संवेदनशील मतदान केंद्र है। अलवर जिले की 1368 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिक की जाएगी। अलवर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 59 हजार 888 मतदाताओं है जिनके लिए 2024 बूथ बनाए गए है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

आज का राशिफल 2 मई 2024  किन जातको को मिलेगा खोया प्यार  आज का राशिफल 2 मई 2024  किन जातको को मिलेगा खोया प्यार 
आज का राशिफल 2 मई 2024 मेष   योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली परेशानी दूर होगी। आय में वृद्धि होगी।आप...
जिम में एक्सरसाइज कर रहे 32 साल के युवक को हार्ट अटैक, मौत
ये कैसा नारी शक्ति वंदन? यूपी में भाजपा ने उतारे सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट
*एन.सी.आर.एम.यू. ने ड्राइवर लॉबी पर मनाया मजदूर दिवस* 
जीतने के बाद जनपद का कराऊंगा चौमुखी विकास भाजपा प्रत्याशी ने विकास सम्बन्धी  घोषणा पत्र जारी किया
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए भाजपा प्रत्याशी ने वोट माँगे
5 मई को मल्लावां में जनसभा को संबोधित करेंगे - सीएम योगी