मुख्यालय ने हासिल की सांस्कृतिक और खेल स्पर्धाओं की ओवरऑल शील्ड

उत्तर मध्य रेलवे आफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट

मुख्यालय ने हासिल की सांस्कृतिक और खेल स्पर्धाओं की ओवरऑल शील्ड

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रेलगांव स्थित स्पोर्ट्स परिसर एवं अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज में दो दिवसीय ’उत्तर मध्य रेलवे आफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2024’ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यालय ने ओवरऑल शील्ड हासिल किया।वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इस मीट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण रविवार को उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबन्धक रविंद्र गोयल की अध्यक्षता एवं उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा गोयल की उपस्थिति में किया गया। स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट के समापन समारोह में महाप्रबन्धक रविंद्र गोयल एवं श्रीमती शिखा गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। ज्ञात हो कि मुख्यालय के दल ने ओवरऑल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स शील्ड प्राप्त की।
 
पीआरओ ने बताया कि दो दिन तक चली इस उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट के अन्तर्गत विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, कैरम, चेस प्रतियोगिताओं एवं एथलेटिक में 3 किमी की रन फॉर फन, 3 किमी की वाक रेस, 100 मी. दौड़, आदि के साथ-साथ, बॉक्स क्रिकेट, सैक रेस एवं स्पून रेस आदि का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे वाद्य संगीत, गायन, नृत्य, अभिनय के अतिरिक्त पेंटिंग, रंगोली एवं सलाद डेकोरेशन का भी आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के दौरान खेले गए क्रिकेट के फाइनल में मुख्यालय ने झांसी मंडल को 8 विकेट से हरा कर खिताब जीता। इसी प्रकार बॉक्स क्रिकेट के फाइनल में मुख्यालय ने आगरा मंडल को हराकर खिताब जीता। रस्साकशी में भी पुरुष एवं महिला श्रेणियों में खिताब मुख्यालय के नाम रहा।
Tags: Prayagraj

About The Author

Latest News

रक्षामंत्री की जीत के लिए ऐम.बी. क्लब सर्वेंट क्वार्टर्स मे शामिल हुए रक्षामंत्री की जीत के लिए ऐम.बी. क्लब सर्वेंट क्वार्टर्स मे शामिल हुए
छावनी स्थित ऐम.बी. क्लब सर्वेंट क्वार्टर्स मे लखनऊ की महापौर सुषमा खड़कवाल व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की...
डालीगंज में पदयात्रा कर राजनाथ सिंह के समर्थन में मांगा वोट
ब्लड प्रेशर दिल, दिमाग, किडनी को पहुंचाता नुकसान: प्रो.सिंह
कल थमेगा पांचवे चरण का चुनाव प्रचार प्रसार
नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए करें मतदान: मंडलायुक्त
निशुल्क जल प्याऊ का शुभारंभ करते चंद्र प्रकाश चौधरी व संरक्षक बसंत राम
मतदान बढ़ाने को शिक्षिकाओं ने निकाली स्कूटी पिंक रैली