धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव

धमतरी। रामभक्त भगवान हनुमान का जन्मोत्सव 23 अप्रैल को जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के हनुमान मंदिरों में विविध कार्यक्रमोंं का आयोजन हाेगा, जिसकी तैयारी में मंदिर समितियां जुटी हुई हैं। 23 अप्रैल को मंगलवार होने से अद्भुत संयोग भी हो रहा है। शहर के किले के हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, श्रीराम जानकी मठमंदिर, हनुमान मंदिर रूद्री सहित अन्य हनुमान मंदिरों में दिनभर अलग-अलग कार्यक्रम रखा गया है। पुराना बस स्टैंड स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सुबह 5.30 बजे अभिषेक पूजन प्रारंभ होगा। 7.30 बजे श्रृंगार, 11 बजे हवन पूजन, 12 बजे आरती पश्चात 56 भोग, दोपहर 12.30 बजे से भंडारा प्रसादी, शाम 7 बजे महाआरती के बाद आतिशबाजी की जाएगी। 7.30 बजे प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीराम जानकी मठ मंदिर में प्राकट्य महोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे हनुमान जी का रूद्राभिषेक, 10 बजे हवन, 12 बजे अभिजीत मुहुर्त में प्राकट्य महाआरती एवं 56 भोग, 1 बजे से 108 हनुमान चालीसा पाठ, शाम छह बजे सुंदरकांड पाठ, सात बजे हरिराम संकीर्तन, साढ़े आठ बजे महाआरती के बाद भोजन प्रसादी रखा गया है। इसी तरह से नागेश्वर महादेव मंदिर रिसाईपारा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 23 अप्रैल को सुबह सात बजे अभिषेक पूजन, श्रृंगार, हवन के बाद दोपहर 12.30 से भंडारा की व्यवस्था की गई है। शाम सात बजे बजे महाआरती होगी।

किले के हनुमान मंदिर में लगेगा छप्पन भोग
ईतवारी बाजार स्थित किले के हनुमान मंदिर में सुबह से लेकर रात अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं। पंडित सुरेश शास्त्री ने बताया कि सुबह 7.30 बजे पूजा के बाद रूद्राभिषेक होगा। 11 बजे हवन पश्चात श्रृंगार की जाएगी। दोपहर 12 बजे आरती के बाद छप्पन भोग लगेगा। 12.30 बजे भंडारा प्रसादी रखा गया है। शाम पांच बजे हनुमान चालीसा सहित रामनाम संकीर्तन होगा। रात नौ बजे महाआरती की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने मंदिर समितियां जुटी हुई हैं।


Tags:

About The Author

Latest News