मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर संग महिलाओं ने चलाई स्कूटी

मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर संग महिलाओं ने चलाई स्कूटी

धमतरी। लो वोटर-टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्कूटी चलाकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने निकली लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले में अनेक स्वीप गतिविधियां जैसे स्वीप रंगोली, कलश यात्रा, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, प्रहसन, पेंटिंग, मेहंदी सजाने सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने स्कूल रैली निकाली गई, जिसकी नेतृत्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने किया। कलेक्टोरेट परिसर से निकाली गई मतदाता जागरुकता स्कूटी रैली अम्बेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के पास सम्पन्न हुई। रैली के साथ ही साथ महिलाओं ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है, जिला धमतरी वोट सर्वोपरि, प्रजातंत्र की है पहचान, उंगली पर हो एक निशान, सशक्त लोकतंत्र में पहचान, सशक्त नारी, शत-प्रतिशत मतदान का भी नारा लगाया। इस मौके पर कलेक्टर गांधी ने जिलेवासियों को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। रैली में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी चित्ररेखा यादव, डा शैलेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।




Tags:

About The Author

Latest News