राष्ट्रीय नव निर्माण दल ने नहीं दिया है कांग्रेस को समर्थन- डॉ. बीपी त्यागी

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )

राष्ट्रीय नव निर्माण दल ने नहीं दिया है कांग्रेस को समर्थन- डॉ. बीपी त्यागी

राष्ट्रीय नव निर्माण दल के महासचिव एवं स्वास्थ्य प्रभारी बृजपाल सिंह त्यागी ( डाॅ. बीपी त्यागी ) ने बताया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया है। दरअसल पिछले दिनों डॉ त्यागी कांग्रेस कार्यालय पर दिखाई दिए थे जहां उनका बेहद गर्म जोशी के साथ कांग्रेस के ज़िला ग़ाज़ियाबाद अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने स्वागत किया था इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय नव निर्माण दल ने कांग्रेस गठबंधन को समर्थन दे दिया है लेकिन इस संबंध में डॉक्टर बीपी त्यागी ने पूरी तस्वीर को साफ करते हुए कहा कि वह अपने निजी संबंधों के चलते कांग्रेस कार्यालय गए थे जहां उन्होंने अपने भाइयों से इलेक्शन 2024 के बारे में चर्चा की। इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए क्योंकि निजी संबंधों के लिए वह हमेशा ही समर्पित रहते आए हैं लेकिन हमारी पार्टी की रणनीति अलग है जिसके चलते उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वह कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं या डॉली शर्मा के प्रचार-प्रसार को गति देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति और सामाजिक हितों को सबसे पहले तवज्जो दी जाती है, उसके बाद ही किसी पार्टी या समर्थन के बारे में सोचा जाता है, निश्चित रूप से मौजूद भाजपा सरकार ने गरीब मजदूर सेहत एवं शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नहीं किया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि डाॅली शर्मा को समर्थन दे दिया जाए और अंध भक्तों की लिस्ट में शामिल हो जाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करेगी अगर उनकी पार्टी के विचार मिलते हैं तो उसे उनकी पार्टी प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी अपनी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

Tags:

About The Author

Latest News