पत्रकार से भद्रता कर मोबाइल छीनने मामले में सीओ कर रहे जांच

पत्रकार से भद्रता कर मोबाइल छीनने मामले में सीओ कर रहे जांच

शामली: पत्रकारों से दरोगा द्वारा अभद्रता किए जाने मामले में सीओ कर रहे जांच, मामला जनपद के गढ़ी पुख्ता थाने का है। जहा पर तैनात दरोगा यसपाल द्वारा सोमवार को एक खबर कवरेज करने गए पत्रकार से अभद्रता करते हुए उनका फोन छीन लिया। जिसकी शिकायत स्थानीय पत्रकार ने थाना प्रभारी  को दी लेकिन कार्यवाही शून्य रही। आज मंगलवार को दरोगा यसपाल के इस कार्य से नाराज कई पत्रकार सीओ सिटी से मिलकर दबंग   दरोगा के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की। सीओ सिटी ने  पत्रकार अजीत श्रीवास्तव के बयान दर्ज करते हुए बताया की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वही इस संबंध में पत्रकार मनोज कुमार ने कहा कि हम पत्रकार कब तक शिकार होंगे आज अजीत के साथ कल किसी और के साथ अभद्रता होती रहेगी। दरोगा यसपाल पर अगर कार्यवाही न हुई थी हम लोग धरना प्रदर्शन भी करेंगे। और लखनऊ जाकर मुख्य मंत्री से भी मिल कर इस मामले की शिकायत करेंगे। इस अवसर पर अरविंद कौशिक,घनश्यम  पारचा, बादल गौतमा, शौकीन सिद्धीकी ,अजय बानरा, मनोज कुमार, प्रवीण  निर्वाल ,मनोज पवार,  सूरज कौशिक , अमन कौशिक आदि मौजूद रहे
 
 
 
Tags: Shamli

About The Author

Latest News