लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण- बेनीवाल

लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण- बेनीवाल

जयपुर,जालोर,अजमेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल मंगलवार को जालोर और अजमेर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे देश में बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से जनता को अधिकार दिए, उन अधिकारों को प्रधानमंत्री मोदी बदलना चाहते है इसलिए हमें समझने की जरूरत है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है,देश में इंडिया गठबंधन को अपार समर्थन मिल रहा है। बेनीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जालोर लोकसभा के बागोड़ा और डूंगरी में जनसभाएं की तथा अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के समर्थन में रूपनगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। बेनीवाल ने कहा की किसान कर्ज माफी, टोल मुक्त राजस्थान और मुफ्त बिजली को लेकर आरएलपी ने आंदोलन किया। उन्होंने कहा किसानों की बात आने पर सत्ता का साथ छोड़कर किसानों के साथ आरएलपी सड़क पर बैठ गई। उन्होंने सेना में अग्निपथ योजना का भी विरोध किया और कहा कि सेना में संविदा भर्ती प्रक्रिया युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात किया । बेनीवाल ने कहा आरएलपी ने हमेशा जनहित के मुद्दों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने जनता से वैभव गहलोत और रामचंद्र चौधरी के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके उन्हें लोकसभा में भेजने का आह्वान किया। बेनीवाल ने कहा की भाजपा की मंशा संविधान को बदलने की है इसलिए हमें मत की चोट से भाजपा को जवाब देने की जरूरत है।


Tags:

About The Author

Latest News