पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर,हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर गिरफ्तार।साथी फरार।

पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर,हिस्ट्रीशीटर गौतस्कर गिरफ्तार।साथी फरार।

रामपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 27 अप्रैल की रात्रि में थाना केमरी पुलिस द्वारा गश्त/चैकिंग करते हुये ग्राम पिपलिया रायजादा तिराहे से आगे पुलिया पर चैकिंग करते हुये एक बिना नम्बर की सफेद स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने पर नहीं रूकी और मुङकर बाग मे घुस गई जिसका पीछा किया गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में बदमाशो पर जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश मुन्ना उर्फ पीके पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला पक्का बाग थाना गंज उम्र करीब 30 वर्ष 
की दाहिनी टांग में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल होकर बाग मे गिर गया तथा अन्य एक बदमाश इकबाल पुत्र इशरत निवासी बजरिया खान सामा थाना गंज उम्र 31 वर्ष अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया।
 
पुलिस द्वारा घायल बदमाश को ईलाज हेतु सी0एच0सी0 मिलक भिजवाया गया जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस नाल मे फंसा तथा 04 जिन्दा कारतूस,एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट और जेब से 800 रूपये बरामद हुए।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनो रात्रि में घूमने वाले गाय अथवा उसके बछड़े को पकड़कर बांध लेते है तथा मौका देखकर उसे गाड़ी में डालकर ले जाते हैं तथा उसका वध करके मांस बेचकर धन अर्जित कर अपना व अपने परिवार का पालन करते है।आज भी हम इसी इरादे से आये थे।गिरफ्तार अभियुक्त पर जिला बदर के साथ हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर सहित विभिन्न थानों में अपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News

कमाण्ड सेन्टर से भी मतदान का जायज़ा लेती रहीं डीएम मोनिका रानी  कमाण्ड सेन्टर से भी मतदान का जायज़ा लेती रहीं डीएम मोनिका रानी 
बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित...
हिन्दू महासभा ने पत्रकार पर हुए मुकदमे के विरोध में एडीएम को दिया ज्ञापन
महिला महाविद्यालय पिंक बूथ पर किया मतदान 
महिला महाविद्यालय पिंक बूथ पर किया मतदान 
राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी में मुस्तफा खां ने हासिल किया रजत पदक।
हत्या का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
लायंस क्लब रामपुर एलीट द्वारा मनाया गया मदर्स डे