भोजशाला में सर्वे के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा या नहीं, हाईकोर्ट में आज सुनवाई

भोजशाला में सर्वे के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा या नहीं, हाईकोर्ट में आज सुनवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में ज्ञानव्यापी की तर्ज पर चल रहे सर्वे को पूरा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वे (एएसआई) की टीम ने आठ सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है। एएसआई को सर्वे के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा या नहीं, इस पर मप्र उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में आज (सोमवार को) सुनवाई होगी। दरअसल, एएसआई ने अतिरिक्त समय की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान ढांचे को सुरक्षित रखते हुए सर्वे किया जा रहा है। यह अत्यंत धीमी प्रक्रिया है। सर्वे में जीपीआर मशीन इस्तेमाल की जाना है। इसके लिए नेशनल ज्योग्राफिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एनजीआरआई) से संपर्क किया है। इसलिए उसे अतिरिक्त आठ सप्ताह दिए जाएं। मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में भोजशाला मामले को लेकर चल रही चार जनहित याचिकाओं में आज एक साथ सुनवाई भी होना है। इसी के साथ एएसआई के आवेदन पर भी हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। यह सुनवाई न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति गजेंद्र सिंह की युगलपीठ के समक्ष होगी।

22 मार्च से चल रहा सर्वे का काम
दरअसल, हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने 11 मार्च को इस मामले में आदेश दिया था। इसमें कहा गया था कि एएसआई वैज्ञानिक भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में सर्वे करें। इसके लिए आवश्यकता हो तो वह अत्याधुनिक मशीनों की मदद भी लें। हाई कोर्ट ने छह सप्ताह में एएसआई को सर्वे पूरा करने के लिए कहा था। एएसआई ने 22 मार्च से कोर्ट के आदेश के बाद भोजशाला में सर्वे शुरू किया था, तभी से यह लगातार चल रहा है। रोज सर्वे को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों के इस पर अपने दावे हैं। हालांकि एएसआई की तरफ से अब तक इस मामले में कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।



Tags:

About The Author

Latest News

भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चहती प्रतियोगी परीक्षाओं के 10 से अधिक बार पेपर लीक हो चुके हैं लगता है इस सरकार में ही लीकेज है: अखिलेश यादव
कौशाम्बी  जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र के नियामतपुर गांव में प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में...
आरएमएल में अनियंत्रित रक्तचाप के विरुद्ध जागरूकता अभियान
क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
सबके साथ और सबके विश्वास से मिली प्रोन्नति: अमर नाथ
डेंगू नियंत्रण में सभी का सहयोग जरूरी: डॉ. सिंघल
निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।
अफ्रीका पर भारत-अमेरिका वार्ता, महाद्वीप के विकास पर मंथन