08 मई से होगा 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग एण्ड सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम।

08 मई से होगा 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग एण्ड सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम।

रामपुर- निदेशक आरसेटी अभिषेक आर्या ने बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान नैनीताल रोड नियर बिजली घर पहाड़ी गेट शहर में 18 से 45 वर्ष के युवकों को 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग एण्ड सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम 08 मई 2024 से दिलाया जाना प्रस्तावित है।प्रशिक्षण में सम्पूर्ण जिले के लिए 35 सीट निर्धारित हैं।उन्होंने बताया कि स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक पढ़ने-लिखने में सक्षम बेरोजगार युवाओं के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।आवेदन हेतु आधार कार्ड,राशन कार्ड,05 फोटो,बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर प्रातः 09ः30 से सायं 05ः30 बजे तक संस्थान में आकर आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतयः निःशुल्क है जिसमें चाय,नाश्ता,भोजन,यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण सामग्री निःशुल्क दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9058382486,9012183432,6397879587 पर सम्पर्क कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा।
 
 
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News