मेहंदी प्रतियोगिता कर शत प्रतिशत वोटिंग के लिए की गई अपील

मेहंदी प्रतियोगिता कर शत प्रतिशत वोटिंग के लिए की गई अपील

बस्ती - बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को छात्रों के बीच में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई  और उत्कृष्ट मेहंदी को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया | समस्त एआरपी शिक्षक संकुल के माध्यम से प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चों का डॉक्यूमेंटेशन किया गया | मेहंदी प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय जोगिया राजकीय आदर्श विद्यालय नगर क्षेत्र कंपो. विद्यालय अहरा प्रा वि पुलिस लाइन कंपोजिट विद्यालय पडरी द्वितीय उच्च प्रा वि गोठवा, प्रा वि कोठली प्राथमिक विद्यालय उमरा खास, प्रा वि मुनियाओं प्रा वि इंदौली, प्रा वि तुरकौलिया, कंपोजिट विद्यालय कल्याणपुर, प्रा वि धर्मपुर उच्च प्रा विद्यालय हरिपुरा प्रा वि खरहरा जप्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेरिया प्रा वि असियापार डियूहारी, प्रा वि मूडघाट कंपोजिट विद्यालय फेरसहन कंपोजिट विद्यालय सिकटिहवा उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर कंपोजिट विद्यालय ओडवारा, प्रा वि रुद्रपुर, प्रा वि आमचांदी उच्च प्रा वि केशवपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय परसोना पीएमश्री विद्यालय वेदपुर नचना, झरकटिया, गोभिया, पगार, सिंगारपुर, मझारी पश्चिम, प्रा वि केशवपुर फरेंदा सेंगर खैरा रौतापार बेलघाट दुबौली, बसडिलिया कुसुम और खदरा बेलाड़ी प्रा वि बेलवा किशनपुर बरहटा, बकैनिया दीप सहित तमाम विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई और मतदान के लिए सभी को जागरूक किया गया |स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज हुए इवेंट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा चुनाव तिथि 25 मई तक लगातार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल के अनुसार अलग अलग दिनों में अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर वोटिंग के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया
संत कबीर नगर,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी य़ातायात  केशवनाथ के पर्यवेक्षण...
सबके साथ और सबके विश्वास से मिली प्रोन्नति: अमर नाथ
डेंगू नियंत्रण में सभी का सहयोग जरूरी: डॉ. सिंघल
निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने डाक मतपत्र एवं ई0डी0सी0 से किया मतदान।
अफ्रीका पर भारत-अमेरिका वार्ता, महाद्वीप के विकास पर मंथन
डीआरएम ने किया मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण
पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ आयोजित।