यातायात पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

यातायात पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

लखनऊ। राजधानी की यातायात पुलिस ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के संहयोग से 1090 चौराहा पर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए सुरक्षा के महत्व से आम जनता को जागरूक किया इस दौरान एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा शहर में ‘सुरक्षा’ के महत्व को उजागर करने और हेलमेट अपनाने को बढ़ाने के लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
 
इस दौरान 1090 चौराहा पर जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेल्मेट वाहन चलाते देखे गये उन्हें रोक कर उन्हें हेलमेट (हेड प्रोटेक्शन गियर) के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चालकों और पीछे बैठी सवारी (महिला एवं बच्चों) को मुफ्त हेलमेट वितरित किए। सोमवार को 1090 चौराहे पर चलाए गए जागरूकता अभियान का उद्देश्य दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट के उपयोग के महत्व को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों को ‘सुरक्षा’ को प्राथमिकता देने के लिए संवेदनशील बनाना है। इस अभियान में पीछे बैठने वालों की सुरक्षा के लिए हेलमेट के महत्व पर भी जोर दिया गया, क्योंकि उनमें अक्सर सबसे असुरक्षित सह-यात्री (महिलाएं व बच्चे) शामिल होते हैं।
 
इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन कमलेश दीक्षित, पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध एवं सुरक्षा, अमित झिंगरन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के साथ किया। इस मौके पर इंद्र पाल सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ; एम. आनंद, मुख्य वितरण अधिकारी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस; रवींद्र शर्मा, प्रमुख ब्रांड, कॉर्पाेरेट संचार एवं सीएसआर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस; और साथ ही लखनऊ यातायात पुलिस तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News

वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने भूटान में खोला दुनिया का सबसे ऊंचा प्रतियोगी स्विमिंग पूल वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने भूटान में खोला दुनिया का सबसे ऊंचा प्रतियोगी स्विमिंग पूल
थिम्फू। वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने बुधवार को भूटान में 2,400 मीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहली बार प्रतियोगी स्विमिंग पूल खोला...
विनेश फोगाट ने 2024 ओलंपिक से पहले ट्रायल की तारीखों
 बरी होने पर लामिछाने ने कहा-पहले दिन से ही खुद को समझा रहा था कि कुछ गलत नहीं किया
फेडरेशन कप: नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में की वापसी
तीन दिन की गिरावट के बाद महंगा हुआ सोना, चांदी में भी तेजी
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, ऊपरी स्तर से लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का माहौल