एचआरपीजी कॉलेज में दिनांक 06, 07, 08 एवं 09 मई. 2024 को ई०वी०एम० प्रशिक्षण दिया जायेगा

एचआरपीजी कॉलेज में दिनांक 06, 07, 08 एवं 09 मई. 2024 को ई०वी०एम० प्रशिक्षण दिया जायेगा

संत कबीर नगर ,02 मई 2024(सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु ईवी0एम0 प्रशिक्षण हीरालाल रामनिवास स्नात्कोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में अस्थाई वेहरहाउस बनाये जाने के संबंध में अवगत कराया है।
    उक्त के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 06, 07, 08 एवं 09 मई. 2024 को ई०वी०एम० प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त हेतु (स्नातकोत्तर मनोविज्ञान व्याख्यान कक्ष संख्या 2) को अस्थाई वेयर हाउस बनाया जायेगा।
    उन्होंने बताया है कि जनपद में 1437 मतदेय स्थलों के सापेक्ष प्रशिक्षण कार्य हेतु 07 प्रतिशत अर्थात 101 सी०यू०, 101 बी०यू० तथा 101 वी०पी०पैट ईएमएस पोर्टल पर दर्ज कर उसकी सूची समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दिया गया है, तथा दिनांक 05 मई 2024 को समय 11 बजे से कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में स्थित वेयरहाउस में उपस्थित होने का कष्ट करें। जिससे उक्त सूची के अनुसार मास्टर ट्रेनरो द्वारा पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु 90 सी०यू, 90 बी०यू० तथा 90 वीवीपैट अस्थाई वेयरहाउस (स्नातकोत्तर मनोविज्ञान व्याख्यान कक्ष संख्य-02 को अस्थाई वेयर हाउस में भेजी जा सके। उक्त के अतिरिक्त 11 सी०यू०, 11 बी0यू0 तथा 11 वीवीपैट कलेक्ट्रेट वेयर हाउस में सुरक्षित रखी गयी है।

Tags:

About The Author

Latest News

कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स अब आए सामने : डाॅ. महेन्द्र सिंह नागर कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स अब आए सामने : डाॅ. महेन्द्र सिंह नागर
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )कोविशील्ड के बाद अब भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन-कोवैक्सीन के भी साइड इफेक्ट्स होने का...
पुरानी माइंस में दिखा लेपर्ड, कुत्ते-बछड़े का शिकार किया
सडक़ पार कर रहे श्रमिक को वाहन ने लिया चपेट में, मौत
छह माह बीत जाने के बाद भी नियुकित नहीं, अवमानना नोटिस जारी, अगली सुनवाई 26 जुलाई को
जालोर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हाईकोर्ट की रोक, नहीं तोड़े जाएंगे घर
प्रतिबंधित पालीथिन से शहर की नालियां हो रही जाम
मुख्यमंत्री साय आज ओडिशा दौरे पर, चुनावी जनसभा में होंगे शामिल