बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला

बूथ अध्यक्ष हमारी पार्टी का रीढ़ होता है, बूथ जितना सशक्त होगा परिणाम उतना शानदार होगा - गोविन्द नारायण शुक्ला

बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। रविवार को विधानसभा विश्वनाथगंज में भारतीय जनता पार्टी विश्वनाथगंज के कार्यकर्ताओं के बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री/सदस्य विधानपरिषद गोविंद नारायण शुक्ला। मुख्य अथिति सदस्य विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ला ने कहा कि मोदी की गारंटी पर तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनेगी। पार्टी की जीत में सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ स्तर के कार्यकर्ता नींव के पत्थर हैं।

श्री शुक्ला ने आगे कहा कि एक वर्ग विशेष के वोट के लिए सपा और कांग्रेस के लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाए रहे, ऐसे राम विरोधियों का अस्तित्व आज देश की जनता ने नकार दिया है। 10 साल का शासन तो केवल ट्रेलर मात्र है पिक्चर अभी बाकी है, जब 4 जून को भाजपा 400 पार कर लेगी तब पूरी पिक्चर रिलीज होगी। 2014 के लोकसभा में ईवीएम का बटन दबा तो कमल खिला और 2017 में जब ईवीएम का बटन दबा तो उत्तर प्रदेश की बदहाली खुशहाली में बदल गई।

2019 में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का परिदृश्य बदल दिया। गोविंद नारायण शुक्ला ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम 65 प्रतिशत मतदान कराने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला का जिले में आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि हमारे सभी बूथ अध्यक्ष अपनी पूरी समितियों के साथ चुनाव के लिए कमर कस कर पूरी तरह से तैयार हैं और अपने कार्य में लगे हुए हैं। मैं अपने सभी बूथ समिति के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि आप सभी अपने बूथों पर जनसंपर्क में तेजी लाएं और केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ साथ सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा किए गए जनपद के विकास कार्यों को भी बताएं।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री अशोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता, लोकसभा प्रवासी डॉ सीता शरण त्रिपाठी, राय साहब सिंह, जिला महामंत्री राजेश सिंह, जिला मंत्री रामजी मिश्र, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल, ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह, विधानसभा प्रभारी चन्द्र दत्त शुक्ला, विधानसभा संयोजक सूर्य प्रकाश पटेल, जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी, शिव शंकर सिंह, कुंदन सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, विजय मिश्र, अंशुमान सिंह,मनीष शुक्ल, विनोद शुक्ला,विनोद शर्मा, संजय सिंह, संजय मिश्र, नवीन सिंह, आलोक सिंह, जय भगवान पांडेय, शैलेंद्र चौहान, राम लखन प्रजापति, पंकज मिश्र, चन्द्र प्रकाश पाल, सुजीत पांडेय,बदानी, आदि पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपलब्ध रहे।

About The Author

Latest News

कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील
लखनऊ। जनपद लखनऊ में 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन...
पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16 हजार करोड़ कर्जा लिया : कांग्रेस
चुनावी शोर ने पकड़ी रफ्तार , ताबड़तोड़ जनसभाओं का सिलसिला शुरू
भाजपा ने विकास के नाम पर जनता को दिया छलावा-डॉ. एसपी सिंह पटेल
सीएम के कार्यक्रम को लेकर एडीजी समेत अफसरों ने किया कवायद
प्रबंधक देवी प्रसाद पांडेय पर न्यायालय ने लगाया 5000का जुर्माना
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का सुल्तानपुर आना भाजपा के लिए शुभ संकेत