चिकित्सक समाज का रीढ़ है, बुद्धिजीवी और मार्गदर्शक हैं - विवेकानंद मिश्र

चिकित्सक समाज का रीढ़ है, बुद्धिजीवी और मार्गदर्शक हैं - विवेकानंद मिश्र

बस्ती - चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा बस्ती द्वारा चिकित्सकों की एक बैठक भाजपा चुनाव कार्यालय मालवीया मार्ग पर सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर महानगर के महापौर डा0 मंगलेश श्रीवास्तव ने चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक चिकित्सक सैकड़ों परिवारों से जुड़ा रहता है, वह सैकड़ों परिवार चिकित्सक पर आंख मूंद कर विश्वास करता है, हम चिकित्सकों का दायित्व बनता है हम अपने से जुड़े परिवारों को मतदान का महत्व समझायें और प्रेरित करें कि मतदान शतप्रतिशत हो। 
भाजपा के यशस्वी जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि चिकित्सक समाज का रीढ़ है बुद्धिजीवी और मार्गदर्शक हैं समाज अपने चिकित्सक की बात अवश्य ही मानता है ऐसे में चिकित्सक की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है चिकित्सक को भी चाहिए अपने से जुड़े लोगों को देश,समाज और विकास पर मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।जाति धर्म से उपर उठकर मतदान करें और मतदान अवश्य करें।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में विभिन्न चिकित्सा विधाओं में लगभग 2000 चिकित्सक जनता की सेवा में अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं समाज में चिकित्सक ही वह वर्ग है जो अनेकानेक परिवारों से व्यक्तिगत जुड़ा रहता है यदि चिकित्सक ठान लें तो पूरे देश में बदलाव ला सकता है, बदलाव तभी आ सकता है जब नागरिक अपने मत के अधिकार को पहचानें, मतदान करें और उचित जगह मतदान करें।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डा0 वी के श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम में एलोपैथ, होम्योपैथ, आयुर्वेद और योग से जुड़े तमाम चिकित्सक उपस्थित हैं सभी अपनी विधाओं से समाज की सेवा कर रहे हैं देश की सरकार ने आयुष, आयुर्वेद और योग के क्षेत्र में काफी काम किया है योग के द्वारा भारत विश्व में प्रथम स्थान हासिल है विश्व हमारी तरफ देख रहा है   जिस सरकार ने विश्व को हमारी तरफ देखने को मजबूर किया है हमें इस सरकार को पुनः वापस लाना चाहिए।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा0नवीन सिंह ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए कहा कि चिकित्सकों की एकजुटता और समाज को जागरूक करने की प्रेरणा समाज का एक नयी दिशा दे सकती है।डा0 नवीन सिंह ने सभी चिकित्सकों का आह्वान किया कि हम स्वयं भी परिवार के साथ मतदान करने जायें और अपने से जुड़े परिवारों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ एन प्रजापति, अखिलेश चौधरी संजय पटेल डॉ योगेंद्र प्रसाद डॉ अरविंद गुप्ता, दो जीपीएस शुक्ला डॉक्टर डीके सिंह डॉ नरेंद्र कुमार त्रिपाठी राकेश सिंह श्रीकांत चौधरी डॉक्टर पवन कुमार मिश्रा अखिलेश चौधरी संजय पटेल निरंकार शुक्ला दीपिका पांडे ए डॉक्टर महेंद्र सिंह डॉक्टर हरिश्चंद्र पांडे डॉ राघवेंद्र सिंह,डीके श्रीवास्तव,लक्ष्मीकांत पांडेय डॉ अरविंद कुमार पांडे,डॉ तरुण कुमार शुक्ला,उपेंद्र कुमार जवाहरलाल,धर्मेंद्र कुमार पांडे, डा0शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी,डॉ सी के सिंह, डाक्टर महेंद्र प्रताप सिंह के .एन. यादव ,डॉ एसपी पांडेय,डॉ अनिल मिश्रा,डा0अनिल पाण्डेय,डा0 अनिल मिश्र,डा0 के एन पाठक,डा0 अरविन्द गुप्ता, डा0 डी के गुप्ता,डा0 वेद प्रकाश पांडेय, सन्नो दुबे, राम मोहन पाल, सूर्य प्रताप सिंह,डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ मनोज श्रीवास्तव, गरुणध्वज पांडेय, आदित्य नारायण गिरी, आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

 

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News