35 मेडल्स के साथ उप विजेता बने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स

राष्ट्र हित में स्वयं को सदैव तैयार रखें कैडेट्स - प्रो. राजेंद्र भारती

35 मेडल्स के साथ उप विजेता बने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स

×गोरखपुर,राष्ट्रीय कैडेट् कोर 102 यू.पी. बटालियन के दस दिवसीय वार्षिकी प्रशिक्षण शिविर महाराजगंज में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कैडेट्स ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर 35 मेडल्स के साथ उप विजेता बनने का सौभाग्य ग्रहण किया । 

महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय के प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेंद्र भारती ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय के कैडेट्स ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपने साथ विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। शिविर में कैडेट्स ने एकता, अनुशासन, सामूहिक शक्ति बुद्धि कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कभी भी किसी के अनुयायी न बने स्वयं में नेतृत्वकर्ता बने। कैडेट्स को राष्ट्र हित के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए । प्रतियोगिता से आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है । 
कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कर्नल राजेश बहल जी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित करता है , महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय के कैडेट्स ने शिविर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर स्वयं के साथ विश्व विद्यालय का नाम भी रोशन किया है । मेडल्स जीवन के हर क्षेत्र में आपको नए चुनौतियों के लिए प्रेरित करते रहेंगे । 
महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय 102यू पी बटालियन यूनिट के ए.एन.ओ  डॉ.संदीप कुमार श्रीवास्तव ने यूनिट का नेतृत्व किया । उन्होंने बताया कि महाराजगंज के धनेवा ,धनेही में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कुल 11 विद्यालयों के 600 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया । शिविर का संचालन कैंप कमांडेड़ कर्नल अखिलेश मिश्रा और लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह जी ने किया । शिविर में संचालित विविध प्रतियोगिताओं में महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय  के कैडेट्स ने सभी प्रतियोगिताओं एवम गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर श्रेष्ठता क्रम में कुल 35 मेडल्स और एक दर्जन से ज्यादा गिफ्ट ग्रहण कर उपविजेता होने का सौभाग्य ग्रहण किया । 

शिविर गतिविधियों का संचालन महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल, गर्ल्स सीनियर सार्जेंट खुशी गुप्ता और डेल्टा कंपनी को अंडर आफिसर अंशिका सिंह ने अपने कुशल नेतृत्व से संचालित करने में सहयोग किया । शिविर में बेस्ट गर्ल्स  कैडेट्स के रूप में अंडर ऑफिसर अंशिका सिंह को गोल्ड मेडल्स से सम्मानित किया गया। 

शिविर में *बैनेट फाइटिंग* प्रतियोगिता में  
कैडेट प्रीति शर्मा ,श्रद्धा उपाध्याय, ,आंचल पाठक, ,अनुष्का ,
*फ्लैग एरिया* में लांस नायक हश्र साहनी , आदर्श मौर्या, निकिता गौंड , शिवम सिंह, 
साक्षी प्रजापति , अस्मिता सिंह, गौरी कुशवाहा, अमृता कनौजिया,  दरख़्सा बानो, अंशिका सिंह, *क्वॉर्टर गार्ड* में 
कृष्णा त्रिपाठी ,*टग आफ वार* प्रतियोगिता  में डेल्टा कंपनी  ब्याज ने प्रथम स्थान ग्रहण किया । जिसमे डेल्टा कंपनी के अंडर आफिसर मोती लाल , सार्जेंट आदित्य विश्वकर्मा, आशुतोष मणि त्रिपाठी ,सागर यादव,भानु प्रताप सिंह ,अमित चौधरी ,आदर्श, ने आपसी सूझ बूझ खिचतान से प्रतिद्वंदियों को मैदान में पठखनी दिया । वही डेल्टा कंपनी  की गर्ल्स  दृतीय स्थान पर रही जिसमे प्रमुख रूप से श्रद्धा उपाध्याय , पूजा सिंह, प्रीति शर्मा, खुशी गुप्ता, साक्षी प्रजापति,  दरख़्सा बानो, गौरी कुशवाहा ने प्रतिद्वंदी टीम को सीमा रेखा से पार कर दिया । सांस्कृतिक प्रतियोगिता में  महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय के कैडेट्स ने सर्जिकल स्ट्राइक, देश भक्ति को केंद्र में रखकर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया । संस्कृति प्रतियोगिता को निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान से अलंकृत किया । सांस्कृतिक प्रस्तुति  में अंडर आफिसर अंशिका सिंह, आंचल पाठक,सागर जायसवाल, पूजा सिंह  को  गोल्ड मेडल्स से सम्मानित किया गया। *क्विज*  (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) में कैडेट अनुभव ,पूजा सिंह,अमृता कनौजिया  ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया  *वाद विवाद प्रतियोगिता*  में प्रथम स्थान कैडेट अनुभव ने और द्वितीय स्थान  श्रद्धा उपाध्याय विजेता रही। *वाद विवाद समूह*  प्रतियोगिता में कैडेट अनुभव, खुशी गुप्ता ,श्रद्धा उपाध्याय ने पक्ष और विपक्ष में प्रतिद्वंदियों को  अपने बेबाक शब्द भावो से पटखनी दिया। 

राष्ट्रीय कैडेट कोर के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में महायोगी गोरखनाथ विश्व विद्यालय के कैडेट्स के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, उपकुलसचिव श्रीकांत जी, प्राचार्य डॉ एन. एस .मंजूनाथ , प्राचार्या डॉ डी एस अजीठा, अधिष्ठता प्रो सुनील कुमार सिंह, डॉ। विमल दूबे, डॉ. एस. के. सिंह, डॉ.रोहित श्रीवास्तव, डॉ अमित दुबे , डॉ. अनुपमा ओझा , धनंजय पांडेय, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ विकास यादव , डॉ विन्रम शर्मा, डॉ प्रज्ञा सिंह, श्री साध्वी नंदन पाण्डेय , डॉ कुलदीप सिंह सहित सभी शिक्षक गण ने शुभाशीष दिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News