जाति नहीं विकास की राजनीति से होगा लोगों का भला :सांसद मेनका

सुलतानपुर मेरा परिवार,सबके लिए खुला है दरवाजा : सांसद मेनका

जाति नहीं विकास की राजनीति से होगा लोगों का भला :सांसद मेनका

सांसद ने सदर वि.स. में एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को किया  संबोधित

पीएम मोदी ने देश का पूरी दुनिया में बढ़ाया सम्मान : सांसद मेनका
 
काम को लटकाने में नहीं निपटाने में करती हूं विश्वास : मेनका
 
सुलतानपुर। चुनावी कैंपेन के 32 वें दिन सांसद मेनका संजय गांधी ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा व विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के साथ सदर जयसिंहपुर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। सांसद मेनका ने कहा जाति बिरादरी कौम की नहीं विकास की राजनीति से होगा लोगों का भला। सुल्तानपुर हमारा परिवार है और सब हमारे हैं। हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया है। मेरा दरवाजा सबके लिए खुला है। उन्होंने कहा मैं दो दफा पीलीभीत से 1996 एवं 1998 में देश में सबसे बड़ी जीत जीते थे।यहां भी हमारे पास मौका है। हम सब एक होकर देश में सबसे बड़ी जीत प्राप्त करने की मिसाल कायम कर सकते हैं। तब प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्तों में एक फूल मेरा भी अलग दिखेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया हैं पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा इलेक्शन बाद मैं एक लाख गरीबों को मकान देने का वादा करती हूं। श्रीमती गांधी ने कहा मैं रोज के रोज ऐसी मुसीबतों को निपटाती हूं जिससे लोगों की खुशियां चली जाती हैं। मिशाल के रूप में उन्होंने बताया कि शनिवार को एक विधवा महिला आई।उसने बताया की 10 साल से उसकी पेंशन नहीं मिली है। मैंने जिम्मेदारों से बात की और उसी दिन 4:00 बजे तक पेंशन सही होकर पैसा उसके खाते में पहुंच गया। 4:15 बजे उसने अपने खाते से पैसा भी निकाल लिया। हम इसी तरह काम करते हैं। मैं काम को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं। श्रीमती गांधी ने बताया रामपुर हनुमानगंज के पास का जो मुस्लिम युवक मलेशिया में फंस गया था। मैंने 8 दिन पहले विदेश मंत्रालय बात कर उसके वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा था। वह सोमवार को मलेशिया से वापस आकर मुझसे मिलने मेरे आवास पर आया था। बीमार लग रहा था मैंने मेडिकल कॉलेज में उसको एडमिट कराया है। सांसद श्रीमती गांधी ने जयसिंहपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्बन मिश्रा के संयोजन में बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वोट व समर्थन मांगा। यहां पर यूपी के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे।नुक्कड़ सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सांसद मेनका को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की श्रीमती गांधी सोमवार को सदर विधानसभा के सुरौली,महमूदपुर, लखनपुर, बगिया गांव, पालनगर,भभोट आलापुर,रायबीगों ,रामपुर बिरतिहा, दियरा बाजार, बेलहरी बाजार एवं शहर के पंजाबी कॉलोनी में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुई।इस मौके पर भाजपा नेता विवेक सिंह खोजापुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू शुक्ला (प्रभाकर),पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश सिंह,नन्दन चतुर्वेदी, विमलेश सिंह प्रधान, शशीकांत पाण्डे, रवींद्र त्रिपाठी,राधेश्याम वर्मा, चन्दर प्रताप सिंह, राहुल शुक्ला, अवधेश सिंह, भाजपा नेता बाबी सिंह,बब्बू खान,धर्मेन्द्र सिंह,रेनू वर्मा, अवधेश पाण्डेय, प्रशांत वर्मा, गुलाब मेहंदी,देवेन्द्र वर्मा प्रधान,शत्रुघ्न तिवारी, मुन्ने खां बीडीसी,अजीत प्रताप सिंह,डॉ कृष्ण कुमार अग्रहरि,सनी मिश्रा,लालचन्द्र वर्मा, स्वामी नाथ वर्मा, प्रदीप दूबे, रमेश अग्रहरि, राजाराम वर्मा पूर्व प्रधान, परिक्रमा सिंह, कमलेश वर्मा प्रधान, प्रतीक मिश्रा, रतनेश तिवारी,मनीष सिंह, शारदा दूबे,विनोद यादव प्रधान,सभाराज सिंह प्रधान, राम केवल यादव, शैलेन्द्र यादव प्रधान, ओम प्रकाश सिंह प्रधान,हरिनारायण मोदनवाल, आकाश जायसवाल, आत्मजीत सिंह टीटू, शीतला प्रसाद निषाद, रवींद्र प्रधान, अनंतदेव तिवारी, रामसूरत गुप्ता,वंश बहादुर सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।
Tags:

About The Author

Latest News

जनपद में 489 मतदान केंद्रो के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना जनपद में 489 मतदान केंद्रो के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
महोबा।महोबा हमीरपुर लोकसभा सीट पर 20 मई सोमवार को मतदान होना है जिसके लिए राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम से...
परिवार के साथ गंगा स्नान कर रहा युवक डूबा, मौत
झोपड़ी में लगी आग से युवक की जलकर मौत
सपा के पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया की भतीजी ने थामा भाजपा का दामन
मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में विकसित और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा
शास्त्रोक्त विधान से चतुर्वेद स्वाहाकार विश्वकल्याण महायज्ञ,69 दिन पूरे
आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता : अमित शाह