हर्ष ईएनटी अस्पताल संग नि:शुल्क मेडिकल कैंप में अवेकनिंग इंडिया का सहयोग

विश्व गुरु का जुमला देने वाली भाजपा सरकार नाकाम...नहीं दें सके शुद्ध पेय जल, बीमारियों का कारण बना निगम : डाॅ. त्यागी

हर्ष ईएनटी अस्पताल संग नि:शुल्क मेडिकल कैंप में अवेकनिंग इंडिया का सहयोग

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) जब डाॅ. बीपी त्यागी के द्वारा रविवार को निशुल्क कैम्प में जो मरीज़ देखे गए तो उन मरीजों ने आश्चर्य चकित कर दिया। ईएनटी के मरीजों के साथ पेट व गले के मरीज़ ज़्यादा थे, एंट्राइटिस के मरीज़ मिलना यह दर्शाता है कि कैला भट्ठा में पानी की सप्लाई ठीक नहीं है। इस दौरान स्वयं ही मरीजों ने बताया कि कभी-कभी तो पानी में गंदगी साफ़ दिखाई देती है। गंदे पानी से पेट, लीवर, आँत व गले की बीमारी देखने को मिली। क़रीब 213 मरीज़ देखे गए। कुछ मरीज़ फ्री ऑपरेशन के लिए बुक किए। सभी मरीजों को जाँच के लिए एमएमजी अस्पताल रेफर किया गया। डॉ. बीपी त्यागी कहते हैं कि विश्व गुरु का जुमला देने वाली भाजपा है नाकाम...नहीं दें पाये शुद्ध पेय जल, निगम और जनप्रतिनिधि हैं विफल..विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बीपी त्यागी  हमेशा ही नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर चलते हुए मानव सेवा में संलग्न रहते हैं इस क्रम में उन्होंने केला भट्टा क्षेत्र में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया क्षेत्र में जितने भी लोगों का उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण किया उनमें सबसे प्रमुखता से गंदे पानी को पीने से होने वाली समस्याएं सामने आईं। -पाई गई दूषित वाटर सप्लाई?? -निगम पर उठते हैं सवाल ?? इस संबंध में डॉ. त्यागी ने बताया कि कैम्प का आयोजन हम समय-समय पर करते रहते हैं और उन मरीजों की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है जो गरीबी से जूझ रहे हैं। डॉ. बीपी त्यागी के साथ डॉ अर्जुन, डॉ. अरशद, डॉ. सैफ़ी, संजीव खन्ना, ललित, सेखर, अमित, दीन मोहम्मद, विकास यादव व रितेश का भरसक सहयोग रहा।

IMG-20240507-WA0006

Tags:

About The Author

Latest News