पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।

संत कबीर नगर, 07 मई 2024(सू0वि0)। लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 में लगे पीठासीन अधिकारी एव मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण जनपद स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के द्वारा एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के 20 कमरों में दो पालियों में दिया गया। प्रत्येक पाली में 612-612 कार्मिकों का प्रशिक्षण निर्धारित है, प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस प्रथम पाली में 25 अनुपस्थित हुए जबकि दूसरी पाली में कोई कार्मिक अनुपस्थित नहीं रहा, जिनकी सूचना संबंधित विभाग को भेजी जा गयी है , इन सभी कार्मिकों को 9 मई 2024 को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना होगा। अनुपस्थित की दशा में इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी।  इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया एव ईवीएम संचालन की आयोजित परीक्षा में 69 मतदान कार्मिक असफल रहें , जिनको पुन: 9 मई प्रशिक्षण लेना होगा, पुन: परीक्षा में असफल होने की दशा में ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही, वेतन बाधित की जाएगी, इनकी सूचना भी संबंधित कार्यालय को भेज दी गयी है । प्रशिक्षण के निर्धारित समय प्रात: 9.30 बजे एवम अपराह्न 2.30 बजे बाद आने वाले 25 कार्मिकों भी पुन:9 मई को प्रशिक्षण लेना होगा। आज प्रशिक्षण हेतु निर्धारित कार्मिक   1224  के सापेक्ष  अनुपस्थित  25, असफल  69    विलंब से  25  कार्मिक रहें।
मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत  कुमार ने सभी को निर्देशित किया है कि समस्त कार्मिक अपने प्रशिक्षण तिथि एवं पाली के अनुसार समय से प्रतिभाग करें एवं समस्त प्रक्रिया का ठीक प्रकार से संचालित कर भली-भांति जान लें। साथ ही प्रशिक्षण परीक्षा को भी उचित प्रकार से दें। विलंब से आने वाले, अनुपस्थित, परीक्षा में असफल कार्मिकों को पुन: 9 मई को प्रतिभाग करना होगा।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Latest News

दुष्कर्म करने के मामले मे वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार दुष्कर्म करने के मामले मे वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी...
महिला थाना द्वारा 03 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
, मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत एसपी द्वारा रैली स्थल का निरीक्षण कर लिया गया जायजा
मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति- डीईओ।
प्रेक्षक द्वारा माकपोल का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
20 एवं 22 मई 2024 को मतदान कार्मिक घर-घर जाकर करायेगें वोटिंग-ए0डी0एम0
सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची/मतदान पर्ची का किया वितरण- उप जिला निर्वाचन अधिकारी।