मुख्य डाकघर में सर्वर (नेट) न आने की बजह से उपभोक्ता परेशान

मुख्य डाकघर में सर्वर (नेट) न आने की बजह से उपभोक्ता परेशान


फिरोजाबाद , नगर के सुहाग नगर स्थित मुख्य डाकघर में पिछले कई दिनों से नेट न आने के कारण   उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उपभोक्ता नेट आने की प्रतीक्षा में घण्टो लाइन में खड़े रहते है बाद में निराश होकर घर लौट जाते है
सुहागनगर स्थित मुख्य डाकघर में पिछले कई दिनों से नेट में परेशानी होने के कारण नही आ रहा है। जिसके फलस्वरूप उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करने के साथ आवश्यक कार्यो से वंचित होना पड़ रहा है। यही नही नेट न आने के कारण डाकघर के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे है। डाकघर से सम्बन्धित कार्यो को कराने के लिये उपभोक्ता  समय से डाकघर पहुंच जाते है। और नेट आने की प्रतीक्षा में घण्टो लाइन में खड़े रहकर उसके आने का इंतजार करते रहते है। बाद में वह निराश होकर घर लौट जाते है, जिससे उपभोक्ताओं का समय और धन व्यर्थ में बर्बाद होता है। डाकघर के आला अधिकारी नेट क्यो नही आ रहा है, इसके बारे में जानकारी देने से कतराते रहते है। बुद्धवार को भी नेट नही आने के कारण खिड़कियों पर उपभोक्ताओं की लाइने लगी रही, लेकिन नेट नही आने के कारण वह आक्रोशित होते नजर आये। इस सम्बन्ध में डाकघर के पोस्टमास्टर विवेक प्रताप सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि इस पर कार्य चल रहा है। कमी पकड़ में आ गयी है, जिसके बारे में डिवीजन को बता दिया गया है, अतः एक दो दिन में उस कमी को दूर कर दिया जायेगा। उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए हमारे विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर कार्य को करने में लगे हुए है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई अनियमितता पर खड़ा किया सवाल : रामानुज
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते...
 यात्रियों के लिए पेयजल समेत सभी बुनियादी सुविधाओं के हो पुख्ता इंतज़ाम : अध्यक्ष रोडवेज
दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा कर रुपये ऐंठने वाली महिला को दबोचा
रंजिश में श्मशान से शव खोदा और रसोई में लाकर जला दिया
पारे का जलवा जारी, आठ शहरों का पारा 46 पार
किशोरी को अगवा कर झोंका वेश्यावृति में, पुलिस ने आरोपित महिला को किया अरेस्ट
ईरान के राष्ट्रपति का विमान दुर्घटनाग्रस्त