चौबेपुर में मसाला कंपनी के कर्मचारी से दो लाख की लूट

चौबेपुर में मसाला कंपनी के कर्मचारी से दो लाख की लूट

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी गांव के समीप एक मसाला कंपनी के कर्मचारी के साथ दो लाख रुपये और जेवर लूट का मामला सामने आया है। बुधवार की देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस टोल प्लाजा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज कतुआपुरा निवासी अजय श्रीवास्तव पुत्र दीनानाथ श्रीवास्तव आरएल मसाला कंपनी में मुनीम का कार्य करते हैं। बुधवार देर शाम अजय गाजीपुर सैदपुर से तगादे की वसूली कर वापस वाराणसी लौट रहे थे। पनिहरा गांव के समीप बदमाशों ने मुनीब की कार को लक्जरी कार से ओवरटेक किया फिर कर्मचारी के कार में टक्कर मार दी। कार रुकते ही बदमाशों ने मुनीम को धमका कर वसूली के दो लाख नकद और जेवर भी ले लिया। इसके बाद मौके से भाग निकले। पीड़ित कर्मचारी ने घटना की जानकारी पुलिस और अपनी कंपनी के मालिक को दी। सूचना पाते ही डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह, एडीसीपी सरवणन टी. पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने पीड़ित से पूछताछ के बाद टोल प्लाजा पर लगे कैमरों के फुटेज को भी खंगाला।

Tags: Varanasi

About The Author

Latest News

हीट वेव और सरकारी अस्पतालों में कूलर न होना चिंता की बात : डाॅ बीपी त्यागी हीट वेव और सरकारी अस्पतालों में कूलर न होना चिंता की बात : डाॅ बीपी त्यागी
कल 21/5/24 को सुबह 10 बजे हर्ष ईएनटी अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बीपी त्यागी जोकि हेल्थ प्रभारी यूपी राष्ट्रवादी...
उप्र की 14 सीटों पर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ
होटलों के खिलाफ राज्य मंत्री के नेतृत्व में लोगों का एमडीए में हंगामा
चार माह में 59 हजार लाेगों ने तोड़ा यातायात नियम,डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगा
कांग्रेसी राघवेंद्र प्रताप लोगों को कर रहे हैं गुमराह: अपना दल (एस)
मेरठ में दो स्थानों पर मिले अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 39.55 प्रतिशत हुआ मतदान