चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर

पुलिस का सहयोग करें व्यापारी खुद भी अपनी रक्षा के लिए रहें तैयार, चुनाव के मद्देनजर अन्य जिलों में पुलिस की ड्यूटी से चोरों के हौसले बढ़ जाते हैं

चुनाव के समय अन्य जिलों में पुलिस  ड्यूटी पर लगने से चोरी की अधिक आशंका रहती है : राजकिशोर

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) सर्राफा एसोसिएशन गाजियाबाद के संरक्षक और निधि ज्वेलर्स के स्वामी राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि उनकी सभी सर्राफा व्यापारियों से अपील है कि गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस टीम बेहद सतर्क है इसमें कोई दोराय नहीं है लेकिन इस समय चुनावी समर के चलते सभी जिलों की पुलिस अधिकाधिक संख्या में जहां चुनाव हो रहे होते हैं वहां पर तैनात की जाती है ऐसे में पुलिस प्रसाशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सबको खड़े रहना होगा चूंकि कम संख्या में पुलिस प्रसाशन हर जगह हर समय ड्यूटी नहीं दे सकती। राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि हम सब व्यापारियों को इस समय खुद भी पुलिस के साथ सहयोग करने की जरूरत है ताकि तमाम चोरी चपाटी करने वाले ऐसे समय में सक्रिय हो जाते हैं चूंकि उन्हें पता है कि इस समय पुलिस आधी अधूरी है और जिलों में चुनाव के मद्देनजर वहां पर ड्यूटी कर रही है, ऐसे में चोरी चपाटी करने वालों की मौज हो जाती है और वह अपना शिकार अधिकतर व्यापारियों को ही बनाते हैं, चूंकि इसका मुख्य कारण ये है कि सोने-चांदी के शो-रूम और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का मौका उन्हें मिल जाता है इसलिए ऐसी घटनाएं न हो सके और पुलिस की छवि धूमिल न हो चूंकि पुलिस पार्टी कम होने पर हम सबको भी अपने शो-रूम और दुकानों की देखभाल करनी चाहिए। इन सब बातों को साझा करते हुए राजकिशोर गुप्ता ने तरूणमित्र संवाददाता से बात की।

Tags:

About The Author

Latest News

 प्रतापगढ़ में कौन होगा निस्तेज और किसका बढ़ेगा प्रताप!  प्रतापगढ़ में कौन होगा निस्तेज और किसका बढ़ेगा प्रताप!
लखनऊ। प्रतापगढ़ जिला स्वामी करपात्री जी की जन्मभूमि और महात्मा बुद्ध की तपोस्थली है। यह धरती रीतिकाल के महान कवि...
लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने हेतु लिया जायजा
 पांच विधानसभा क्षेत्रों का रेंडमाइजेशन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
अमन साहू गैंग से निकाले गये बॉबी साव सहित पांच अपराधी
कोडरमा लोकसभा सीट से एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों ने वोट डाले
मोहनलालगंज के मतदाता कह रहे हैं 'मैं हूं मोदी का परिवार' : कौशल किशोर