ईंटों से निर्मित हो रहा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, जिम्मेदार मौन 

फतेहपुर/ बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जनपद बाराबंकी के विकास खंड फतेहपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) की स्थापना हेतु भवन निर्माण किया जा रहा है।प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीएचसी में जांच और इलाज की सुविधाएं बढ़ाने के लिए बीपीएचयू की स्थापना की गई है। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में जांच, इलाज और टीकाकरण के साथ नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की यहां से जानकारी होगी। इसके साथ ही बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के उपायों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इसमें अलग से स्टाफ तैनाती की व्यवस्था बताई जा रही है।लेकिन इसमें भी घुन लगता नजर आ रहा है।फतेहपुर में निर्माणाधीन भवन में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां मानकों को दरकिनार कर पीली ईंटों सहित मसाला आदि भी मानक विहीन है।इस संबंध में सीएचसी प्रभारी अविनाश चौधरी से बात की गई तो इनका कहना है कि भवन निर्माण तो हो रहा है। यदि ऐसा कुछ हैं तो ठेकेदार से बात की जाएगी।

 

 

Tags: Barabanki

About The Author

Latest News