लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना 2021 के अनुसार UP PCS 2021 की आवेदन प्रक्रिया…

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगकल पीसीएस 2021 एप्लीकेशन फॉर्म 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं वे अंतिम दिन से पहले फटाफट अपना अप्लीकेशन फॉर्म पूरा कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना 2021 के अनुसार UP PCS 2021 की आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 से शुरू हुई थी। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन 2 मार्च था। यूपी पीसीएस 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा 13, 2021 को आयोजित होने वाली है।
Application form 2021: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख – 05 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 02 मार्च 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख – 02 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तारीख – 05 मार्च 2021
यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख – 13 जून 2021
परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म 2021 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। इसके बाद उसे अप्लाई बटन पर क्लिक करें। अब यहां स्क्रीन पर उल्लिखित निर्देशों का पालन करें। इसके बाद यूपीपीएससी फॉर्म 2021 में पूछे गए विवरण भरें। इसके बादयूपी पीसीएस 2021 आवेदन पत्र को “सबमिट” बटन दबाकर ऑनलाइन जमा करें। फिर फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।