परीक्षाओं के लिए एनटीए ने बढ़ाये परीक्षा केंद्र…

नई दिल्ली । एजेंसी द्वारा बुधवार, 3 मार्च को जारी नोटिस के अनुसार इस वर्ष चार चरणों में आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा का पहला चरण 23 से 26 फरवरी तक देश भर में और विदेशों में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर किया गया था। कोविड-19 महामारी के चलते कई स्थानों पर उम्मीदवारों को कठिनाई का सामना करना पड़ा था। इन उम्मीदवारों द्वारा जेईई मेन परीक्षा के अगले चरणों के लिए अधिक केंद्र बनाये की मांग की जा रही थी।
परीक्षा केंद्र बनाये जानें हैं उनमें कारगिल, लदाख यूटी क्वालालम्पुर, मलेशिया विदेश और आबुजा लागोस, नाइजीरिया विदेश शामिल हैं। जेईई मेन परीक्षा के मार्च, अप्रैल और मई के चरण इन अतिरिक्त शहरों में भी आयोजित किये जाएंगे। परीक्षा के शेष तीन चरणों में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार इन शहरों में भी अब एग्जाम सेंटर चुन पाएंगे। वहीं जिन उम्मीदवारों ने मार्च, अप्रैल और मई सेशन के लिए पहले ही आवेदन कर लिया है।