” मोदी जी गर्लफ्रेंड दो”
Mon, 22 Feb 2021

मोदी जी गर्लफ्रेंड दो… रोजगार तो ठीक.. ट्विटर पर यह क्या मांगने लगे लोग?
ट्वीटर पर आज सुबह से रोजगार को लेकर हैशटैग modi_rojgar_दो खूब वायरल हो रहा है। लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें कुछ और ही ट्रेंड होने लगा। आज सुबह से ही यूजर्स Pm मोदी से यूजर्स नौकरी की जगह गर्लफ्रैंड मांगने लगे हैं। पहले तो हैशटैग modi_rojgar_दो खूब ट्रेंड हुआ। यूजर्स लगातार बेरोजगारी का मुद्दा उठाए रहे मगर कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया में हैशटैग modi_girlfriend_do ट्रेंड होने लगा।