पत्रकारों के बढते उत्पीडन पर अंकुश लगाये प्रेस कांउसिल-अशोक द्विवेदी

धर्म नगरी के दौरे पर आये प्रेस कांउसिल आफ इंडिया के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले मे मीडिया कर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।इस दौरान प्रेस क्लब चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने बीमारी के चलते असमय काल के गाल में समा गये पत्रकार नरेंद्र मिश्रा के परिजनों को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाये जाने एवं आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की।
मंगलवार को चित्रकूट के दौरे पर आये प्रेस कांउसिल आफ इंडिया के सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने मीडिया कर्मियों से मुलाकात कर प्रेस काउंसिल के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्रेस कांउसिल मीडिया के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्पित है। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने संगठन के महासचिव रतन पटेल,सचिव शाह आलम,प्रवक्ता ओंकार सिंह आदि के साथ कांउसिल के सदस्य से मुलाकात कर पत्रकारों के हो रहे उत्पीडन आदि समस्याओं से अवगत कराया। इसके अलावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कैंसर की बीमारी से असमय काल के गाल में समा गये वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र मिश्रा के परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने एवं आश्रित पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।