मीरजापुर के योग गुरु का राजधानी लखनऊ में सम्मान

पिछले एक दशक में 40 हजार योग शिक्षकों को तैयार कर चुके हैं योगी ज्वाला सिंह

मीरजापुर के योग गुरु का राजधानी लखनऊ में सम्मान

मीरजापुर। मीरजापुर निवासी योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को राजधानी लखनऊ के योगकुलम, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया संस्थान में रविवार को सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय योगासन जज व पतंजलि युवा भारत के पूर्व प्रदेश महासचिव योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से अनवरत योग व आर्युवेद को लेकर निरंतर सेवा कार्य करने तथा स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर मानव सेवा का कार्य करने के लिए करने के लिए सम्मानित किया।योगी ज्वाला सिंह ने अपनी कुशल क्षमता व नेतृत्त्व के कारण भारत के कुल 25 राज्यों से चालीस हजार योग विद्यार्थियों को योग शिक्षक की ट्रेनिंग प्रदान कर, योग की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने कार्य किया है।

योग गुरु पिछले एक दशक में योगकुलम परिवार की तरफ से ऑफलाइन तथा ऑनलाइन योग के माध्यम से कुल 40 हजार योग शिक्षकों को तैयार कर चुके हैं। उन्होंने 2007 से ही प्रति वर्ष लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से नि:शुल्क योग की शिक्षा प्रदान कर उन्हें जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरोग बनाए रखने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं।योगकुलम के फाउंडर मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि योगकुलम पिछले 12 वर्षों से भारतवर्ष में योग की सेवा का कार्य कर रहा है। योग शिक्षकों को तैयार कर उन्हें पूर्णरूप से स्वस्थ निरोग बनाकर जन-जन तक योग एवं आयुर्वेद को पहुंचाने के लिए प्रेरित करता रहा है। लखनऊ के योग शिक्षक विकास सिंह राजपूत व योग शिक्षिका अमृता गुप्ता को भी सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Tags: mirzapur

About The Author

Latest News

सरसई मध्यप्रदेश ने सिंडौस उत्तर प्रदेश को दी करारी मात सरसई मध्यप्रदेश ने सिंडौस उत्तर प्रदेश को दी करारी मात
औरैया। चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दूसरे दिन चौरेला ग्राउंड पर सिंडौस उत्तर प्रदेश और...
भीषण धूप में पानी पीते ही बिहार के राजकुमार की मौत
 18 मई तक 42.02 लाख रुपये की सामग्री जब्त - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
पोलिंग ड्यूटी में अनुपस्थित मिलने पर 13 कर्मियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश
भारत विकास परिषद ने लगाया एनीमिया जांच शिविर, 100 से अधिक छात्राओं के खून की जांच
केजीके में मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सहभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को दिए गए प्रमाण पत्र
गहरे कुंए में सफाई करने उतरे दो युवक अचानक कुएं के अंदर बेहोश, एक की मौत