हमीरपुर महोबा से भाजपा प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक

हमीरपुर महोबा से भाजपा प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक

महोबा। लोकसभा चुनाव को लेकर पांचवें चरण के नामांकन का दौर शुरू हो गया है। पहले दिन हमीरपुर महोबा सीट पर भाजपा प्रत्याशी किया। वहीं अन्य पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अपने नामांकन में दिए हलफनामे मुताबिक करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक होने के बावजूद उन्होंने तीन करोड़ से अधिक का विभिन्न बैंकों से लोन भी ले रखा है।

हमीरपुर महोबा सांसदीय सीट पर सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने अपना नामांकन किया है। नामांकन पत्र में दर्शायी गई संपत्ति में भाजपा प्रत्याशी के पास कुल चल संपत्ति के रूप में एक करोड़ 67 लाख 73837 रुपये के मालिक है। वहीं उनकी पत्नी के नाम 3 करोड़ 58 लाख 35062 की चल संपत्ति है। जबकि अचल संपत्ति 19.86 करोड़ रुपये और पत्नी के नाम 54.50 लाख रुपये है।

नामांकन पत्र में दर्शायी गई संपत्ति के अनुसार 58 लाख रुपये का सोना, 2 लाख के हीरे व 95 हजार की चांदी है। उनके बैंक खाते में 7 लाख 94 हजार 834 रुपये हैं, जबकि 2 लाख 85 हजार 500 रुपये कैश, 7.94 लाख से अधिक की एफडी के साथ ही महोबा में चार प्लाट है, जिनकी कीमत छह करोड़ रुपये है। वह एक ट्रैक्टर के साथ चार लग्जरी कारों समेत 28 लाख रुपये कीमत के पांच वाहनों के मालिक हैं। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक होने के बावजूद उन्होंने तीन करोड़ से अधिक का विभिन्न बैंकों से लोन भी ले रखा है।

Tags: Mahoba

About The Author

Latest News

 18 मई तक 42.02 लाख रुपये की सामग्री जब्त - मुख्य निर्वाचन अधिकारी  18 मई तक 42.02 लाख रुपये की सामग्री जब्त - मुख्य निर्वाचन अधिकारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को बताया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान 18...
पोलिंग ड्यूटी में अनुपस्थित मिलने पर 13 कर्मियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश
भारत विकास परिषद ने लगाया एनीमिया जांच शिविर, 100 से अधिक छात्राओं के खून की जांच
केजीके में मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सहभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को दिए गए प्रमाण पत्र
गहरे कुंए में सफाई करने उतरे दो युवक अचानक कुएं के अंदर बेहोश, एक की मौत
मंदिरों में हुआ ठाकुर जी का विशेष श्रंगार
नक्सलियों ने 26 मई को बंद का किया आह्वान