सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण करायें संपन्न

 सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण करायें संपन्न

मतदान के दिन, मतदान कार्य को अधिकारी, कर्मचारी सम्पूर्ण समय राष्ट्र को करें समर्पित- जिला निर्वाचन अधिकारी

मैनपुरी- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने एस.बी.आर.एल. वैश्य रेजीडेशिंयल एजूकेशनल पब्लिक एकेडेमी में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया। डीएम ने प्रशिक्षण सत्र में कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-24 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक माहौल में संपन्न कराने की हम सभी की जिम्मेदारी है।इस महत्वपूर्ण कार्य को आप अपने सेक्टर, जोन में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को निभानी है। उन्होने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि बड़े गर्व की बात है कि देश के लोकतंत्र के महापर्व को सम्पन्न कराने का हम सबको अवसर मिला है, सभी अधिकारी, कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य कर अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

उन्होने कहा कि पार्टी रवानगी से लेकर मतदान समाप्ति तक की सारी जानकारी आपको होनी चाहिए, अपने विवेक से कार्य करने की प्रक्रिया आपको अपनानी होगी, प्रत्येक पोलिंग पार्टी का मूल्यांकन करें, प्रत्येक सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अधीन 08 से 16 पार्टियां होगीं, पार्टियों के सभी कार्मिकों के साथ-साथ पार्टी रवानगी से लेकर मतदान समाप्ति के उपरांत निर्वाचन सामग्री जमा कराये जाने की प्रक्रिया को ससमय पूर्ण कराने के उपरांत ही सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट कृषि उत्पादन मंडी समिति छोड़ें।

उन्होने कहा कि प्रत्येक सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के पास पोलिंग पार्टी में तैनात पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिकों, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कर्मियों, पोलिंग पार्टी के साथ जाने वाले वाहन चालक के साथ ही क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना प्रभारियों, प्रधानों, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बी.एल.ओ, रसोईया, कोटेदार, आशा, सचिव, लेखपाल आदि के मोबाइल नम्बर प्रत्येक दशा में उपलब्ध रहें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा, अप्रिय घटना होने पर तत्काल सूचना का आदान-प्रदान हो सके।

Tags: Mainpuri

About The Author

Latest News

30 किलो गांजे के साथ तीन महिला तस्कर चढ़ी आरपीएफ के हत्थे 30 किलो गांजे के साथ तीन महिला तस्कर चढ़ी आरपीएफ के हत्थे
रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से 34.50 लाख के गांजा के साथ तीन महिला को गिरफ्तार...
दूसरे चरण में एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार करोड़पति
खरीफ फसल के लिए जिले के किसानों को 48 करोड़ का ऋण वितरण
ग्रीन आर्मी कर रही कबाड़ की जुगाड़ से सखी सहेली गार्डन का जीर्णाेद्धार
सामाजिक सहभागिता से पूरा होगा जल संरक्षण का लक्ष्य : कलेक्टर
सोलर सूक्ष्म सिंचाई योजना छह साल में भी पूरा नहीं, किसान परेशान
संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे स्थानीय सांसद वी के सिंह अजय गुप्ता के आवास