पाकिस्तान में सख्ती से लागू होगा नियम 

पाकिस्तान में सख्ती से लागू होगा नियम 

पाकिस्तान पंजाब: पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज  ने मंगलवार को शादी समारोहों में 'वन-डिश' नियम  को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया. यह कम आय वाले परिवारों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए लागू किया गया है. सीएम मरियम की अध्यक्षता में हुए प्रांतीय कैबिनेट सत्र में कई अन्य अहम फैसले लिए गए.

 यह नियम को पंजाब प्रांत में कई वर्षों से लागू है. नागरिकों के बीच धन के प्रदर्शन को कम करने और वित्तीय चुनौतियों के बावजूद शादी की महंगी दावत देने की मजबूरी को खत्म करने के लिए इस कानून को लाया गया था.


नियम तोड़ने वालों पर होती है कार्रवाई
प्रांतीय अधिकारियों ने कई बार उन नागरिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की, जिन्होंने स्थानीय और विदेशी मुद्राओं की बौछार करके, साथ ही मेहमानों को महंगा भोजन परोसकर नियम का उल्लंघन किया था.

 बिगड़ते बिजली संकट के बीच एनर्जी बचाने के लिए संघीय कैबिनेट ने 2022 में इस्लामाबाद में रात 10 बजे के बाद शादी समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का भी फैसला किया था.

आर्थिक संकट में फंसा है पाकिस्तान
बता दें पाकिस्तान पिछले काफी समय से भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश की चरमराती इकॉनोमी को मजबूत करना शहबाज शरीफ सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. शरीफ एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद की उम्मीद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात की. 

शरीफ ने जॉर्जीवा से नकदी संकट से जूझ रहे अपने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक नए लोन प्रोग्राम पर चर्चा की. यह बैठक रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक मीटिंग के दौरान हुई थी.बता दें पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ प्रोग्राम हासिल किया था.

 

Tags: Pakistan

About The Author

Latest News

बिपार्ड , ईडी व खेल परिसर के चिन्हित ज़मीन पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र बिपार्ड , ईडी व खेल परिसर के चिन्हित ज़मीन पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र
आवास बोर्ड के अधिग्रहीत ज़मीन पर किसान और कॉपरेटिव का दावा लॉ एंड ऑर्डर के लिए बना चुनौती
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने मतदाताओं का भरोसा जीत लिया है - बसन्त चौधरी
एएसपी ने किया थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश
बेचे हुए जमीन का रुपया न देने पर पत्नी ने पति को गंडासा से मारकर उतारा मौत के घाट,हुयी गिरफ्तार
फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन के चेतावनी
गोबध के लिए ले जा रहे वाहन के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आतिथ्य भाव के बीच सकुशल संपन्न हुई बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा*