मैं एक महिला हूँ और महिलाओं की आवाज बनूँगी: प्रिया सरोज

मैं एक महिला हूँ और महिलाओं की आवाज बनूँगी: प्रिया सरोज

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की 74 लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रिया सरोज ने गुरुवार को अपने लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके पिता पूर्व सांसद तूफानी सरोज व जिलाध्यक्ष राकेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने महिलाओं के अधिकार की बात की। उनकी आवाज को संसद में उठाने और जरूरत पड़ने पर सुप्रीमकोर्ट तक जाने की बात कही।74 मछलीशहर लोकसभा सीट से आज गुरुवार को सपा प्रत्यासी प्रिया सरोज ने अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रिया ने कहा कि मैं एक महिला हूँ और महिलाओं की आवाज बनूँगी।मोदी जी महिलाओ की हक की सिर्फ बात करते है लेकिन करते कुछ नही है।

महिलाओ की समस्याओं को संसद तक में उठाउंगी।अगर वहां भी न सुनी गई तो मैं खुद सुप्रीमकोर्ट की वकील हूँ वहां तक उनकी बात उठाउंगी। बोली मेरे पिता के द्वारा सांसद के तौर पर किए गए कार्यो का मुझे फायदा मिल रहा है। जीतने के बाद हम सबसे पहले अग्निवीर को समाप्त करेंगे पुरानी पेंशन बहाल करेंगे जो गरीब महिलाएं हैं उनको 3000 पेंशन देंगे गेहूं की जगह आटा देंगे जो फ्लावर जिसके कारण बच्चों को समस्या होती है उसको सही करवाएंगे महिलाओं की समस्या को प्रमुखता से संसद में उठाएंगे वही बीजेपी उम्मीदवार बीपी सरोज के बारे में कहा क्षेत्र में जनता अपने सांसद को ही नही पहचानती है क्योंकि वह जीतने ले बाद कभी जनता के पास गए ही नही है।

Tags: Jaunpur

About The Author

Latest News

सीक्रेट डील से महाविनाश के ज्वालामुखी  सीक्रेट डील से महाविनाश के ज्वालामुखी 
  रूस-चीन क्रेट डील: इतिहास गवाह है.. महाशक्तियों में जंग जितनी मुश्किल से शुरू होती है, खत्म भी उतनी ही
हर्बल टी गैस या एसिडिटी से मिलगा छुटकारा
7 दिन तक लू से बचें
 परेशान महिला ने पति की हत्या की...
3 योगा  वर्कआउट में करें शामिल
आतंकी हमले  में एक की मौत
 20 मई को मतदान प्रचार खत्‍म