ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिएटीम इंडिया का ऐलान

Team India announced for ODI series against Australia

नई दिल्ली. एशिया कप में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज  में भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमों के लिए इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से हो जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए गए हैं. स्टार स्पिनर आर अश्विन की एक साल से भी अधिक समय के बाद वनडे में वापसी की है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी नंबर वन टीम के खिलाफ स्क्वाड में चुना गया है. गायकवाड़ को इससे पहले एशियन गेम्स में टीम की कमान सौंपी जा चुकी है. इसके अलावा कंगारू टीम के सामने पहले दो वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज नहीं नजर आएंगे. इस सीरीज के लिए इंडियन टीम के कप्तान सहित 3 बड़े बदलाव किए गए हैं.

केएल राहुल को मिली कप्तानी
केएल राहुल ने बतौर कप्तान टीम इंडिया में वापसी की है. हाल ही में एशिया कप में राहुल कई महीनों बाद इंजरी से लौटे. इंजरी से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल ने बेहतरीन शतक ठोका था. वहीं, अब वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें शुरुआती दो वनडे में कप्तानी करने का मौका मिला है.

पहले 2 वनडे के लिए टीम इंडिया
भारत- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

.