एलन मस्क ने ट्विटर पेड वेरिफिकेशन मॉडल पर चिंता जताई....

ब्लू सब्स्क्रिप्शन लेने वाले यूजर को ही वेरिफिकेशन मार्क दिया जाएगा....

नई दिल्ली: 1 अप्रैल से जिन्होंने ट्विटर ब्लू सब्स्क्रिप्शन नहीं लिया है उनका वेरिफिकेशन बैज हटा दिया जायेगा। मस्क ने ट्विटर पर चल रहे एक सवाल का जवाब देते हुए इन बातों का जिक्र किया। उन्होंने पैसे से वेरीफिकेशन बैज देने वाली अपनी ही बात को सही नहीं बताया।

Elon Musk ने पेड वेरीफिकेशन को लेकर जताई चिंता
एलन मस्क ने ट्विटर पर सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि पेड वेरिफिकेशन मॉडल की वजह से कोई भी यूजर AI का इस्तेमाल करके यूजर घर बैठे 10 हजार से लेकर 1 लाख तक नकली ट्विटर अकाउंट बड़े आसानी से बना सकते हैं। मस्क ने आगे कहा कि सिस्टम में बदलाव से उन कंपनियों, पत्रकारों और मशहूर हस्तियों पर दबाव पड़ता है जो ट्विटर को अपने संचार के मुख्य चैनल के रूप में इस्तेमाल करते थे और विश्वसनीयता के लिए ब्लू टिक पर भरोसा करते थे।

क्या है ट्विटर पेड वेरीफिकेशन
यूएस में, सब्सक्रिप्शन प्लान, जिसे ट्विटर ब्लू के नाम से जाना जाता है, एक महीने में $8 (लगभग 700 रुपये) या एक साल में $84 (लगभग 6,900 रुपये) या एपल के ऐप स्टोर के माध्यम से खरीदे जाने पर $11 (लगभग 900 रुपये) की लागत आती है। बात दें, 2009 में ट्विटर वेरिफिकेशन को शुरू किया गया था। ब्लू टिक या चेकमार्क से समाचार निर्माताओं और प्रचारकों के लिए एक ट्रस्ट्रेड प्लेटफॉर्म बनने में मदद की थी। वेरिफाइड न्यूज प्लेटफॉर्म और जर्नलिस्ट अपने खबर को लोगों तक पहुंचा पाते हैं ताकि कोई गलत इनफार्मेशन न फैले।

ट्विटर पेड वेरीफिकेशन के लिए कंपनियों को देना होगा मोटा पैसा
पेड वेरिफिकेशन के लिए फर्म, चैरिटी और समाचार मीडिया कंपनियां भी शामिल हैं। एक्सियोस ने बताया कि पहले से ही व्हाइट हाउस ने कर्मचारियों से कहा कि वह अपने कर्मचारियों के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को ब्लू टिक रखने के लिए भुगतान नहीं करेगा। ट्विटर की वेबसाइट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में इनकी कीमत $1,000 (लगभग 82,200 रुपये) प्रति माह है, और प्रत्येक अतिरिक्त अकाउंट के लिए $50 (लगभग 4,100 रुपये) है।