ग्राम प्रधान रेखा यादव की अध्यक्षता में वितरण हुई निशुल्क किताबे

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय ख़्वाजापुर में ग्राम प्रधान रेखा यादव की अध्यक्षता में आज बच्चो को निशुल्क किताबे दी गई। किताबे पाकर बच्चो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। प्रधानाध्यपिका रामा देवी ने बताया की आज पहली अप्रैल से नया सस्त्र चालू हुआ है। जिसको लेकर आज सरकार की मंशा को लेकर बच्चो को निशुल्क पुस्तके वितरण की गई है। ताकि बच्चे पढ़ाई कर सके।