ठाणे के प्लाइवुड मार्ट में आग लगने से आसपास की कई दुकानें जलीं

मुंबई। ठाणे जिले के मानपाड़ा नाका स्थित प्लाइवुड मार्ट में शुक्रवार सुबह आग लगने के चलते आसपास की कई दुकानें भी जलकर नष्ट हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार मानपाड़ा इलाके में स्थित प्लाईवुड मार्ट नामक दुकान में सुबह अचानक आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जब तक आग बुझाना शुरू किया तब तक आग ने आसपास की कई दुकानों को भी अपने घेरे में लिया। इससे प्लाईवुड मार्ट सहित कई दुकानें जलकर नष्ट हो गईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।