लाइट के तार निकालने की बात पर एक-दूसरे को दांत से काटा....

चार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज....

राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली में लाइट के तार निकालने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक- दूसरे को गालियां देते हुए दांत से काट लिया, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्ष के चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाप्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार ग्राम सेमली निवासी प्रेमसिंह (30) पुत्र बनेसिंह वर्मा ने बताया कि बीती रात लाइट के तार निकालने की बात को लेकर गांव का दुलेसिंह पुत्र भैरुसिंह वर्मा और उसका बेटा बीरमसिंह घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने पर दुलेसिंह ने दांत से हाथ में काट लिया, जिससे गहरा जख्म हो गया। वहीं दुलेसिंह (60) पुत्र भैरुसिंह वर्मा ने बताया कि इसी बात को लेकर बनेसिंह पुत्र भैरुसिंह वर्मा और उसके बेटे प्रेमसिंह गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर बनेसिंह ने दुलेसिंह के पेट में दांत से काट लिया, जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।