
लखनऊ। "बैंक शाखाओं में आरबीआई द्वारा जारी दिशा निर्देश प्रदर्शित होना चाहिए जिससे ग्राहकों में भ्रम की स्थिति ना रहे" यह विचार आज यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक वाई के अरोड़ा ने प्रकट किये। उन्होंने बताया सभी बैंक आरबीआई के दिशा निर्देशानुसार ₹2000 के नोट जमा और बदलने का कार्य कर रहे हैं। कहीं-कहीं पर आईडी प्रूफ आदि दिखाने को कहा जा रहा है।
आज ₹2000 जमा करने वालों की सामान्य बैंकिंग भीड़ रही। इन नोटों के जमा होने का समय चार माह होने के कारण बैंकों में भीड़ का दबाव नहीं है।
फोरम के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया एक अनुमान के अनुसार ₹2000 के नोट 90 करोड़ खाते में जमा किए गए तथा 25 करोड़ बदले गए।