भाजपा युवा मोर्चा  ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

मोहनलालगंज। लखनऊ, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर भाजपा युवा मोर्चा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। उसी क्रम में मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र पांडे धीरू की अगुवाई में रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई। रक्तदान शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने फीता काट कर आयोजित शिविर की शुरुआत करवाई। 

रक्तदान शिविर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया। जिसमे 73 युवाओं ने शिविर में रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक चंद्रा रावत, जिला महामंत्री राज कुमार वर्मा और रामलाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व जिला महामंत्री राज कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपई,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह , जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो विशाल तिवारी , जिला उपाध्यक्ष सनी पाण्डेय, जयदीप त्रिवेदी,जितेंद्र रावत,मनीष तिवारी, रूद्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।