
17 जुलाई को सुनवाई की तारीख लगी
बाराबंकी। नगर पंचायत रामनगर में भाजपा से अध्यक्ष पद का चुनाव छ वोट से हारने वाले बद्री विशाल त्रिपाठी ने वोटो कि गिनती में हेराफेरी कर हराने का आरोप लगाते जिला जज के यंहा चुनाव याचिका दाखिल की है।अदालत ने याचिका स्वीकार कर संबंधित को नोटिस जारी कर 17 जुलाई की तारीख नियत की है।
श्री त्रिपाठी ने याचिका में कहा है कि उन्हें चुनाव व मत गणनाधिकारी द्वारा धांधली से वोटो की हेराफेरी कर छ वोट से हरवाया गया है।ग्यारह मई को जब मतदान हो गया तो प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम बाराबंकी ने रामनगर नगर पंचायत में 9809 वोट पड़ने की जानकारी दी । सात पोस्टल वोट पड़े।कुल मिलाकर 9816 वोट पड़े बताए गए।
13 मई 2023 को जब मत गणना हुई तो उसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा 9840 मत गिने गए। इस प्रकार पड़े मतो के सापेक्ष ज्यादा मत गिने जाने पर श्री त्रिपाठी ने सवाल उठाते कहा है कि ज्यादा मत कंहा से आए।यह खेल राम शरण पाठक को जिताने के लिए किया गया है और उन्हे छ मतो से जिताया गया।पड़े वोट और गिने वोट बराबर होने चाहिए लेकिन गिने वोट ज्यादा कैसे आए ? कंहा से आए ? यह जांच का मामला है।
बूथो पर भी रहा अन्तर : श्री त्रिपाठी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रामनगर के बूथ नंबर 16 में 578 मत पड़े लेकिन यंहा गिनती 595 मतो की हुई। 17 मत ज्यादा गिने गए।धमेडी तीन में 771 वोट पड़े लेकिन गिनती 779 वोट की हुई। यंहा भी 8 मत ज्यादा गिने गए। इन दोनों बूथों पर सभासदों के पोल वोट व गिने वोट बराबर रहे। इन सभी तथ्यों से साफ जाहिर है कि चुनाव अधिकारी व मत गणना अधिकारी ने जानबूझ कर वोटो की हेराफेरी कर चुनाव छ वोटो से हरवाया है।