जीएल बजाज संस्थान को बनाया गया डीएसटी केंद्र

गौतम बुद्ध नगर: इनोवेशन के क्षेत्र में कुछ नया करने की सोच रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग डीएसटी ने ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज के सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन को डीएसटी प्रवास केंद्र बनाया है। यहां पर छात्र छात्राओं के नए आइडिया को उड़ान भरने में मदद मिलेगी।

यहां पर छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ मेंटर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे युवा अपने आइडिया पर अच्छे से काम कर सकेंगे। यहां पर युवाओं को अच्छी लैब मिलेंगी और कॉलेज प्रबंधक की तरफ से भी पूरा सहयोग दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में डीएसटी सेंटर बनाया गया है।

कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर पूरे देश से कोई भी छात्र यहां पर आवेदन कर सकता है, जिसके बाद छात्र के आईडिया को चयन समिति के पास भेजा जाएगा। चयन समिति उसका चयन कर छात्र को यहां पर अपने आइडिया पर काम करने का मौका मिलेगा। इस सेंटर पर प्रत्येक वर्ष 10 आइडियाओ का चयन किया जाएगा। दरअसल, देशभर में कुल 14 डीएसटी प्रयास केंद्र बनाए गए हैं।

इन डीएसटी केंद्रों में युवा और महत्वाकांक्षी उद्यमियों के प्रौद्योगिकी के प्रचार प्रसार और उनके स्टार्टअप को गति में वृद्धि लाने के लिए मदद मिलेगी। ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन को सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपए की ग्रांट दी गई है, जो 5 सालों में कॉलेज को मिलेगी। कॉलेज को सरकार की तरफ से प्रत्येक साल 60 लाख की ग्रांट दी जाएगी।