इग्नू द्वारा आर.पी.एस.एफ. के जवानों हेतु कौशल सम्वर्धन कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा रेलवे सुरक्षा विशेष बल, लखनऊ एवं बाबू सुन्दर सिंह इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान मे आर.पी.एस.एफ. के जवानों एवं विद्यार्थियों हेतु एक कौशल सम्वर्धन  कार्यशाला का आयोजन दिन शनिवार, दिनांक 9 सितम्बर, 2023 को इग्नू क्षेत्रीयकेन्द्र, लखनऊ के सभागार में किया गया। 

इस कार्यक्रम में साईबर सुरक्षा, मानव तस्करी व मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में आर.पी.एस.एफ. के अधिकारियों, जवानों एवं विद्यार्थियों समेत लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनन्द शेखर सिंह, चेयरपर्सन, बाबू सुन्दर सिंह इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सहरीश सिद्दीकी, कमाडिंग आॅफिसर, थर्ड बटालियन, आर.पी.एस.एफ., लखनऊ रहीं।

सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य आर.पी.एस.एफ. के जवानों एवं विद्यार्थियों को साईबर सुरक्षा, दूरस्थ शिक्षा एवं एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के विषय में जागरूक करना था, जिससे वे राष्ट्रीय सुरक्षा में अहम् भूमिका निभा सकंे।

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिक डाॅ0 मनोरमा सिंहने अपने उद्बोधन में दूरस्थ शिक्षा की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया एवं इसकी उपयोगिता के विषय में चर्चाकी। उन्होनें आर.पी.एस.एफ. के अधिकारियों एवं जवानों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित साईबर सुरक्षा एवं एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से सम्बन्धित पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु प्रेरित किया।

श्रीमती सहरीश सिद्दीकी, कमाडिंग आफिसर, थर्ड बटालियन, आर.पी.एस.एफ., लखनऊने इग्नू द्वारा की गयी इस पहल का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में कहा कि इस कौशल सम्वर्धन कार्यक्रम में भाग लेने से अधिकारियों एवं जवानों की साईबर सुरक्षा एवं एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय में ज्ञान बढ़ेगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वाहन और अच्छे तरीके से कर पायेंगंे।

शैलेन्द्र कुमार सिंह, चीफ स्टैण्डिंग काउन्सिल, हाईकोर्ट, लखनऊ ने अपने मुख्य अतिथिय उद्बोधन में कहा कि शिक्षा जीवन परियन्त चलने वाली प्रक्रिया है। हर व्यक्ति के अन्दर ज्ञानार्जन की इच्छा होनी चाहिए। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति के माध्यम से ऐसे लोग जो सेना एवं पुलिस में कार्यरत हैं, वे भी अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं। साईबर सुरक्षा एवं एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय पर आयोजित आज का कार्यक्रम इस क्षेत्र में एक सार्थक पहल है।