उत्तर प्रदेश/लखनऊ कैसरबाग न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान लाए गए संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा पर जिस युवक ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा है वह युवक मूलत जौनपुर जिले के केराकत तहसील ग्राम सुल्तानपुर के श्यामा यादव का दूसरे नम्बर का 24 वर्षीय पुत्र विजय यादव हैं। विजय विगत दो माह से लखनऊ में रहकर सीवर पेयजल पाइप लाइन बिछाने के कार्य की मजदूरी करता था। जो लखनऊ के पूर्व महाराष्ट्र में रहकर टाटा कंपनी में बतौर मजदूरी ही करता था।
लखनऊ न्यायालय परिसर में पेशी पर लाए गए संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को वकील की पोशाक पहने एक युवती विजय यादव ने गोली मारकर हत्या की, घटना के आरोपी का तार सीधा जौनपुर जिले से जुड़ गया, क्योंकि उधर लखनऊ कैसरबाग न्यायालय परिसर में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला युवक विजय मूलत जौनपुर जिले के केराकत तहसील के सुल्तानपुर गाँव का निवासी हैं। विजय चार भाई हैं जिसके पिता खेती किसानी का करते हैं। विजय के पिता से पूछताछ में उन्होंने बताया की वह कब अपराधी बन गया इसकी भनक हम लोगों को तनिक भी नहीं हुई। बातचीत के दौरान विजय के पिता ने यह भी बताया की वह 10 मई को अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल होने घर आया था और उसके दूसरे ही दिन 11 मई को लखनऊ वापस लौट गया जिसके बाद उसने हम लोगों को फोन तक नहीं किया, जब हम लोग उसे फोन मिलाए तो उसका फोन बंद था।
लखनऊ न्यायालय परिसर में पेशी पर लाए गए संजीव उर्फ जीवा की हत्या होते ही जौनपुर जिले के केराकत पुलिस आयी हरकत में आनन फानन में लखनऊ न्यायालय परिसर में हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी विजय यादव के निवास पहुंच कर उसके पिता श्याम यादव से उसके बारे में उसकी पूरी जानकारी हासिल करने की शुरु हुई प्रक्रिया।
संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा 1995 से अपराध की दुनिया में कदम रखा जो अंतर राज्य गैंग का लीडर भी था ऐसा बताया जा रहा। जीवा के उपर हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गेंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। कोलकाता के एक व्यापारी के पुत्र का अपहरण में दो करोड़ की फिरौती की मांग को लेकर पूर्वांचल के भाजपा विधायक ब्रह्मादत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में आरोपी था। जो माफिया डान प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ़ मुन्ना बजरंगी का बेहद करीबी बताया जा रहा।
प्रयागराज माफिया ब्रदर्स हत्याकांड की चर्चाए अभी शांत भी नहीं हुआ था की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कैसरबाग न्यायालय परिसर में फिर पुलिस कस्टडी में एक माफिया आरोपी की गोली मारकर हत्या माफिया ब्रदर्स हत्याकांड की घटना को दोहराया हैं जो प्रदेश में चार्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विजय यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विजय ने संजीव उर्फ जीवा की हत्या क्यों की है पुलिस उस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई हैं।