
माहिरा खान (Mahira Khan) की गिनती पाकिस्तान (Pakistan) की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म रईस में लीड अभिनेत्री का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख और माहिरा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी। हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान ने कराची में एक इवेंट रखा था। इसमें माहिरा खान भी शामिल हुईं और उन्होंने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी।
आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान की तरफ से हुए इस इवेंट में माहिरा से पूछा गया कि 2-3 सियासी जमातें चल रही हैं, तो आप किसकी तरफ हैं। इस सवाल के जवाब में पहले तो कुछ माहिरा शांत रहीं फिर उन्होंने कहा, एक फिल्म आई है…मैं पठान की तरफ हूं। इस दौरान उन्होंने इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी का भी नाम ले लिया।
माहिरा खान (Mahira Khan) का यह कहना पाकिस्तानी सांसद को रास नहीं आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर माहिरा खान को खूब भला-बुरा कहा है। पाकिस्तानी सांसद डॉक्टर अफनान उल्लाह खान ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने माहिरा खान और अनवर मसूद के बारे में लिखा, ‘माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है और अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं। इन दोनों ही बेशर्म किरदारों को पब्लिक की दुआएं मिल रही हैं। माहिरा खान पर तो किताब लिखी जा सकती है। अफनान ने कहा कि माहिरा पैसों के भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है।’
पाकिस्तानी सांसद (Pakistani MP) डॉक्टर अफनान अपने इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। माहिरा खान साल 2017 में आई रईस में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ भी उनका अच्छा दोस्ताना रहा है। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, दोनों लंदन की एक सड़क सिगरेट पीते दिखे थे।