नानी ने फिर लिखा इतिहास! ‘दसरा’ ने दूसरे दिन भी ढाया कहर,’भोला’ से...

मुंबई: ये हफ्ता इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box Office) के लिए बेहद खास रहा है. जहां एक तरफ साउथ की नेचुरल स्टार नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ भी रिलीज हो गई है. त्योहार के मौके पर रिलीज हुई दोनों फिल्मों में से साउथ के सुपरस्टार नानी की फिल्म की दीवानगी सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी देखी गई.
नानी ने ‘दसरा’ के जरिए पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ को कमाई के मामले में तगड़ी टक्कर दी थी. वहीं, दूसरे दिन भी ‘दसरा’ ने ‘भोला’ से की डबल कमाई कर डाली है.

‘दसरा’ को मिल रहा है प्यार
नानी की पैन इंडिया फिल्म (pan india film) ‘दसरा’ को हिंदी सिने प्रेमियों की भी प्यार खूब मिल रहा है. श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लोग नानी और कीर्ति सुरेश के साथ दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार जैसे कलाकारों को भी प्यार दे रहे हैं. जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस पर सिनेमा हॉल में तालियां और सीटी बता करी हैं कि उन्हें नानी और कीर्ति की रोमांटिक केमिस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है. कमाई की बात करें, तो वहां भी नानी सफल हैं. पहले दिन 23.2 करोड़ का कारोबार दिया था. दूसरे दिन की बात की जाए तो शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की है.

‘भोला’ ने दूसरे दिन कितने कमाए
अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘भोला’ की बात करें तो दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन उम्मीदों को मुताबिक, नहीं हो सका. ‘भोला’ को सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक फुटफॉल नहीं मिला और इसकी कमाई की रफ्तार भी धीमी रही. पहले दिन की कमाई की बात करें तो भोला ने जहां पहले दिन 10.50 करोड़ की कमाई की थी, वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 7 करोड़ का कारोबार किया है. 125 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की दो दिन की क माई के आंकड़े बेहद निराशाजनक है.

‘कैथी’ का रीमेक है ‘भोला’
आपको बता दें ‘भोला’ साउथ की सुपर सक्सेसफुल फिल्म (super successful film) ‘कैथी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. कार्ति स्टारर ओरिजनल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. वहीं अजय देवगन ने ‘भोला’ में लीड रोल प्ले करने के साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया है.

वीकेंड से है उम्मीद
वीकेंड पर दोनों फिल्मों से काफी उम्मीद लगाई जा रही है. फिल्म समीक्षकों को मानना है कि फिल्म शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.